एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को मिल रही लगातार सफलता के बीच एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक BTS वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में क्या है?
शेयर किए गए वीडियो में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने बताया कि एक सीन के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. इस वीडियो में वरुण धवन (Varun Dhawan) को जमीन पर लेटकर एक्टिंग करते देखा जा सकता है. जिसके बाद उनका साथी कलाकार उन्हें धक्का देता है और वो आगे जाकर एक बॉक्स, फिर दीवार से टकरा जाते हैं. तब वो साथी को रुकने के लिए कहते हैं. दरअसल, उन्हें यही पर चोट लगी थी.
Read More – Battle Of Galwan के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का टीजर आया सामने, 24 जनवरी को रिलीज होगा फुल सॉन्ग…
एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा- ”बॉर्डर 2′ में मुझे अब तक की सबसे बुरी चोट लगी. जब मैं कैमरे से टकराने से बचने की कोशिश कर रहा था, तब मेरी टेलबोन एक चट्टान से टकरा गई. यह अब तक का सबसे बुरा दर्द था. मेरी टेलबोन में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया. मुझे लगता है कि मैं इससे अभी भी ठीक हो रहा हूं. उस दिन मेरी मदद करने के लिए मैं अपनी टीम का शुक्रगुजार हूं. मैं मुश्किल से चल पा रहा था लेकिन हमने हार नहीं मानी. इस सफर के लिए मैं आभारी हूं.’
Read More – Karan Johar ने लिया Digital Detox का प्रण, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी …
कितना है ‘बॉर्डर 2’ का कलेक्शन
बता दें कि अनुराग सिंह (Anurag Singh) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) में वरुण धवन (Varun Dhawan) के अलावा सनी देओल (Sunny Deol), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) अहम किरदारों में हैं. यह भारत-पाकिस्तान के 1971 युद्ध पर आधारित है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 214.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


