बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) 8 अप्रैल को मुंबई के एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किए गए. उनका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर आते ही फैंस प्रेगनेंसी (pregnancy) की अटकलें लगा रहे हैं. ये खबर अब हर जगह फैलने लगी है. लेकिन इस पर अभी तक कपल का कोई भी रिएक्शन नहीं आया है.
फैंस को उस दिन का बेसब्री से इंतजार हैं, जब इस कपल का परिवार बढ़े और वह पेरेंट्स बनें. आलिया और अनुष्का के बाद अब लोगों को Natasha के मम्मी बनने का भी इंतजार है. इन सबके बीच कपल का क्लिक के बाहर स्पॉट लोगों के मन में और भी उत्सुकता पैदा कर दी है. आपको बता दें, 31 जनवरी को वरुण धवन ने अपनी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की सह-कलाकार आलिया भट्ट के साथ ‘ज़ी सिने अवार्ड्स’ 2023 में भाग लिया था, उन्हें अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ फैमिली प्लानिंग के बारे में बात करते हुए सुना गया था.
Varun Dhawan और Natasha Dalal 2021 में शादी के बंधन में बंधे
मीडिया से बातचीत के दौरान ‘भेड़िया’ अभिनेता से पूछा गया था कि क्या उनकी कोई फैमिली प्लानिंग है? इस पर वरुण ने मजाक में कहा था कि वह अपनी पत्नी के साथ इसके बारे में बात करेंगे. बता दें कि वरुण और नताशा दलाल ने जनवरी 2021 में शादी की थी, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए थे.
यह कपल काफी समय डेटिंग के बाद शादी का फैसला लिया. ये दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे. मगर इनकी लव स्टोरी काफी बड़े होने के बाद शुरू हुई. कुछ सालों बाद वरुण और नताशा जब एक-दूसरे को एक म्यूजिक कॉन्सर्ट पर मिले ऐसे में दोनों ने एक-दूसरे से बात करना शुरू किया. फिर वरुण और नताशा का वक्त साथ में अच्छा बीतने लगा और इसी के बाद मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक