Varun Gandhi on Agniveer Scheme: यूपी की पीलीभीत (Pilibhit) सीट से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वरुण ने एक बार फिर से अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पांच साल बाद अग्निवीर (Agniveer Scheme) युवा गांवों में बेरोजगार घूमते हुए दिखाई देंगे. क्या ये देश और वर्दी का अपमान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का मनोबल गिरेगा.
सांसद ने कहा, अग्निवीर के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को निर्धारित समय के बाद नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा. गांव में उनको रोजगार नहीं मिलेगा. क्या ऐसे में देश और वर्दी का कहा-गरीब का एक पैसा माफ नहीं अपमान नहीं होगा. युवाओं का मनोबल नहीं गिरेगा. उन्होंने कहा, जो लाखों लोग हटाए जाएंगे, उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा. उन्होंने कहा, देश नारों से नहीं, बल्कि नीतियों से चलता है. ऋण व्यवस्था पर भी उठाते हुए सांसद ने कहा, पिछले 10 साल में 13 लाख करोड़ के ऋण माफ किए गए. इनमें से अधिकांश उद्योगपतियों के हैं. गरीब का एक पैसा माफ नहीं हुआ.
वरुण गांधी ने कहा कि हम संविदा के ख़िलाफ नहीं लेकिन महंगाई के आधार पर इनका भी मानदेय बढ़ाया जाए. बीमा का लाभ मिले, स्थायीकरण हो ताकि उन्हें भी अपनी अहमियत का एहसास हो. पिछले 10 साल में 13 लाख करोड़ के ऋण माफ किए गए, इनमें से ज़्यादातर कर्जा उद्योगपतियों का माफ़ किया गया किसी गरीब का एक पैसा माफ नहीं हुआ.