लखनऊ. पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. वरुण गांधी ने ट्वीट कर पुलिस भर्ती को लेकर सवाल उठाए हैं.

वरुण गांधी ने ट्वीट किया, ”4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके हैं. न भर्ती मिली, न कोई उम्मीद. सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं, पर सुनवाई नहीं हो रही है. यही छात्र जब सड़क पर आएंगे, तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा. क्या यह अन्याय नहीं है?”

इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद विश्वविद्यालय : फीस में 400 प्रतिशत की वृद्धि पर वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- गरीब छात्रों के सपनों पर प्रहार क्यों?

बता दें कि इससे पहले, बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने 20 अक्टूबर को ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में प्राइवेट स्कूल की एक बच्ची रोते हुए बता रही है कि स्कूल प्रबंधन ने फीस न जमा होने के कारण उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी.