तवा हर घर में होता है और इसका महत्व केवल खाना बनाने तक ही नहीं है, बल्कि वास्तु नियमों के अनुसार ये धन कारक भी होता है. यदि तवा घर में सही विधि और नियमों के अनुसार रखा जाए तो वह बहुत ही शुभ फल देता है.

रसोई में यदि तवा रोटी बनाने के बाद ऐसे ही छोड़ दिया जाता है तो इससे घर के मुखिया या पति की सेहत खराब होती है. इसलिए याद रखें जब भी तवा या कढ़ाई आप प्रयोग करें उसे अच्छे से धो कर सुखा कर रखें.

यदि घर में पति या बच्चे नशे के लत के शिकार हैं तो इसका मतलब ये है कि घर में तवा और कढ़ाई को रखने का तरीका सही नहीं. राहु के बुरे प्रकोप के कारण ऐसा होता है. रात में कभी भी तवा बेसिन में रहने दें. उसे धुल कर ही रखें. रात में तवा और कढ़ाई कभी गंदा न छोड़ें.

 तवे पर सबसे पहले जो भी रोटी बनाएं उसे गाय या कुत्ते को दें. यह नियम बना लें. पहली रोटी जानवर के लिए ही होनी चाहिए. इससे घर में विपदा नहीं आती. साथ ही घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

घर में जब तवे का उपयोग न हो तब उसे ऐसे रखें कि वह सबकी नजर में न आए. तवे पर बाहरी की नजर बिलकुल भी नहीं पड़नी चाहिए. तवे को साफ कर अंदर की ओर रखें.

तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए. उलटा तवा रखने से घोर संकट और आर्थिक दिक्कत आती है.

तवा और कढ़ाई जहां खाना बनता है, उसके दाएं तरफ रखना चाहिए.

तवे को कभी भी गैस के ऊपर रखकर नहीं छोड़ना चाहिए. चूल्हे पर काम खत्म होने के बाद तवा भी हटा दें.

गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें, क्योंकि इससे निकलने वाली आवाज आपके जीवन में मुश्किलों का कारण बन सकती है.

तवा हमेशा साफ और चमका कर रखें, क्योंकि ये आपकी किस्मत का प्रतिबिंब होता है. तवा जितना चमकेगा किस्मत भी उतनी निखरेगी.

तवे या कढ़ाई को कभी भी तीखी या नुकीली चीजों से ना खुरचें.

तवे या कढ़ाई को कभी भी जूठा न करें ना ही उस पर जूठी चीज रखें.