घर की सजा-सज्जा का घर किसी को अधिक शौक होता है। घर को इंटीरियर को खास बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। खासतौर पर लोग अपने घर में पेंटिंग्स लगाते हैं ताकि घर का इंटीरियर और अच्छा लग सके। परंतु पेंटिंग्स जैसी चीज को लगाते समय लोग ये भूल जाते हैं कि उन्हें कौन से पेंटिंग घर में लगानी चाहिए कौन सी नहीं।

पेंटिंग्स का सही चयन करना बहुत जरूरी होता है, अगर इन पेंटिंग्स को वास्तु के अनुसार न लगाया जाए तो जीवन में से सारी सुख-समृद्धि चली जाती है। तो वहीं अगर ये पेंटिंग्स सही दिशा में लगाई जाए तो इनसे घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। Read More – Ranbir Kapoor ने बेटी Raha Kapoor के नाम पर बनाई Will, इंटरव्यू में किया हैरान करने वाला खुलासा …

इस तरह की पेंटिंग से होता सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह

शादीशुदा लोगों को अपने बेडरूम में गुलाबी रंग की पेंटिंग का होना अच्छा व शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्री बताते हैं कि घर में रनिंग वॉटर जैसे फाउंटेन और समुद्र की पेंटिंग ड्राइंग रूम या लॉबी में कहीं भी लगाई जा सकती है, परंतु किसी भी हालत में बेडरूम में इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।

उत्तर दिशा

दीवार पर नीले रंग की पेंटिंग लगानी शुभ मानी जाती है। तो वहीं कहा जाता है कि घर की लिविंग रूम में हरियाली से युक्त, सूर्य की चमकती रोशनी और साफ नीले आसामन वाली पेंटिंग लगानी अच्छी होती है। जिनके लिए दक्षिण-पूर्व दिशा बेहतर मानी गई है। बताया जाता है कि बच्चों के कमरे में पेंटिंग लगाते समय खासतौर पर गुलाबी, जामुनी या नीले रंग का इस्तेमाल करना चाहिए। ध्यान रखें यहां क्रीम या सफेद रंग का उपयोग नहीं करना चाहिए। Read More – देश के आकर्षक और लोकप्रिय शहरों में से एक है अमृतसर, यहां घूमने लायक है बहुत सी जगह …

पूरब दिशा

में उगते हुए सूर्य की पेंटिंग लगानी चाहिए इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके अलावा घर में धार्मिक चिह्न जैसे ओम या स्वस्तिक उत्तर-पूर्व कमरे की पूर्व दीवार पर लगाने भी अत्यंत शुभकारी होते हैं।

दक्षिण दिशा

परिवार के सदस्यों की तस्वीर या पेंटिंग में लगानी अच्छी होती है। तो वहीं बच्चों की तस्वीर, लैंडस्केप या हरे जंगल की पेंटिंग आदि को पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। इससे घर में खुशहाली व जीवन में सुख-समृद्धि आती है।