Vastu Shastra: रात के समय कुछ विशेष कार्यों को करना शास्त्रों में वर्जित माना गया है. ऐसा माना जाता है कि इन कार्यों से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है, जिससे जीवन में मानसिक तनाव, बाधाएं और दुर्भाग्य उत्पन्न हो सकते हैं. नीचे ऐसे 6 कार्यों का उल्लेख किया गया है जिन्हें रात में करने से बचना चाहिए:
Also Read This: Rohini Vrat 2025: कब और क्यों मनाया जाता है रोहिणी व्रत? जानिए व्रत की तिथि, महत्व, नियम…

1. झाड़ू लगाना या कूड़ा बाहर फेंकना (Vastu Shastra)
रात के समय झाड़ू लगाना या कूड़ा बाहर फेंकना माता लक्ष्मी का अपमान माना जाता है. इससे घर से धन और समृद्धि दूर हो सकती है.
2. बाल और नाखून काटना
रात में बाल या नाखून काटना अशुभ माना जाता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है.
Also Read This: Surya Gochar 2025: सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश, इन तीन राशियों को मिलेगा लाभ और इन राशियों को सावधान रहने की जरूरत…
3. तुलसी के पास पानी डालना या उसे छूना (Vastu Shastra)
रात के समय तुलसी के पौधे को जल चढ़ाना वर्जित माना गया है. तुलसी माता को रात में विश्राम का समय माना जाता है, इसलिए उन्हें छूना या जल देना अनुचित होता है.
4. कर्ज मांगना या देना
रात में किसी को उधार मांगना या देना आर्थिक हानि का कारण बन सकता है और इससे रिश्तों में खटास भी आ सकती है.
5. तकरार या वाद-विवाद करना (Vastu Shastra)
रात को झगड़ा करना या ऊंची आवाज़ में बोलना घर की शांति भंग करता है और वास्तु दोष उत्पन्न कर सकता है.
6. धारदार चीजें देना
रात में किसी को चाकू, कैंची जैसी धारदार वस्तुएं देना रिश्तों में तनाव और दरार का कारण बन सकता है.
Also Read This: Narada Jayanti 2025: भारत का इकलौता मंदिर, जहां श्रीकृष्ण के दर्शन हेतु नारद मुनि ने की थी तपस्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें