Vastu Shastra: अधिकतर लोग अपने घर में कुछ ऐसी तस्वीर लगा लेते हैं जो केवल खूबसूरत दिखती है. उसके पीछे के वास्तु के विषय में अज्ञन होते हैं. इन्हीं में से एक है दौड़ते घोड़े की तस्वीर. मानता है कि ये तस्वीर घर या ऑफिस में लगाने से सुख समृद्धि आती है ऐसा नहीं है! उसके पीछे भी कुछ नियम होते हैं.
घर में दौड़ते घोड़े की तस्वीर लगाने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. दौड़ते घोड़े निरंतरता का प्रतीक हैं. लेकिन उनके साथ घर पर कड़ी मेहनत और संघर्ष भी आता है. इसका मतलब है कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है और संघर्ष भी करना पड़ता है. घर में दौड़ते घोड़ों की तस्वीर रखने से व्यस्तता बढ़ सकती है. भागदौड़ के कारण आपकी चिंताएं बढ़ेंगी. छोटी से छोटी चीज को पाने के लिए भी आपको काफी संघर्ष करना पड़ता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने घर या ऑफिस की दीवारों पर दौड़ते घोड़ों की तस्वीरें न लगाएं.
इन तस्वीरें घर में न लगाएं
इसके अलावा घर में ताज महल, महाभारत, कैक्टस की तस्वीर, पूर्वजों की तस्वीर, डूबते जहाज की तस्वीर, हिंसक जानवरों की तस्वीर और फव्वारे या झरने की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. ऐसी तस्वीरें घर या ऑफिस में रखना अशुभ माना जाता है.
ताज महल की तस्वीर लगाना अशुभ
बहुत से लोग प्रेम के प्रतीक के रूप में घर में ताज महल की तस्वीर या शो पीस रखते हैं, जबकि वह एक कब्र है. घर में ताज महल की तस्वीर लगाना अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार जिस घर में ताज महल की तस्वीर रखी जाती है. वहां नकारात्मक ऊर्जा आती है. घर में ऐसी कोई भी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जो युद्ध और हिंसा को दर्शाती हो. यही कारण है कि घर में महाभारत की तस्वीर लगाना अशुभ माना जाता है. जिस घर में महाभारत का चित्र होता है वहां परिवार के सदस्यों में मतभेद रहता है.
डूबता हुआ सूरज
डूबती हुई नाव नकारात्मक ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करती है घर में ऐसी तस्वीरें लगाने से बचें जिनमें कुछ डूबता हुआ दिखाई दे. जैसे डूबता हुआ सूरज, डूबती हुई नाव या जहाज शुभ शकुन नहीं देते. ऐसी तस्वीरें परिवार के सदस्यों के मन में उदासी लाती हैं और घर से सकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देती हैं.
जंगली जानवरों की तस्वीरें
वास्तु के अनुसार घर में जंगली जानवरों की तस्वीरें भी नहीं लगानी चाहिए. ऐसी तस्वीरें घर में हिंसा को बढ़ाने का काम करती हैं. जिस घर में ऐसी तस्वीरें होती हैं. वहां हमेशा अशांति और कलह बनी रहती है. इस घर के सदस्यों का व्यवहार भी हिंसक हो जाता है.
झरने की तस्वीरें (Vastu Shastra)
वास्तु के अनुसार झरने की तस्वीरें घर की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव डालती हैं. ऐसा कहा जाता है कि बहते पानी की तरह पैसा भी घर से बाहर जाने लगता है और घर में फिजूलखर्ची बढ़ जाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक