रायपुर। जीवन में तरक्की और उन्नति के लिए वास्तु नियम का पालन जरूरी है। लापरवाही बरतने से जीवन में कई परेशानियों का समाना करना पड़ता है। इसके लिए लोग गृह निर्माण से लेकर प्रवेश तक वास्तु नियमों का पालन करते हैं। साथ ही वास्तु के अनुसार, घर की चीजों को उचित स्थान पर रखते हैं। हालांकि, जब बात छत की आती है, तो लोग भूल जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि छत पर अनावश्यक चीजों को रखने से वास्तु दोष लगता है।
घर की छत पर ना रखें ये सामान
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की छत पर कभी भी खाली मटके, पुराने गमले, खराब कूलर, पंखे या रद्दी का सामान नहीं रखना चाहिए। खासतौर से उस कमरे की छत पर ये चीजें नहीं होनी चाहिए, जहां आप रात को शयन करते हैं।
- मटके, टूटे गमले – घर की छत पर लोग अक्सर मटके, टूटे-फूटे गमले रख देते हैं. ये अशुभ माने जाते हैं.
- कबाड़ – घर की छत पर किसी भी प्रकार का कबाड़ भी ना रखें.
- पत्ते – घर के आसपास पेड़ हैं तो उस पर पत्ते एकत्रित ना होने दें, उन्हें साफ करते रहना चाहिए.
- बांस – घर की छत पर बांस भी रखना अशुभ है.
- झाड़ू – घर की छत पर झाड़ू भी नहीं रखनी चाहिए.
- रस्सी – घर की छत पर कपड़े सुखाने की रस्सी बांध दें, लेकिन किसी भी प्रकार की रस्सी या उसके बंच नहीं रखना चाहिए.
- जंग लगा हुआ सामान – जंग लगा हुआ लोहे का कोई सामान घर की छत पर ना रखें.
- लकड़ी का सामान – छत पर किसी भी प्रकार का बेकार लकड़ी का सामान ना रखें.
- रद्दी – घर की छत पर अखबार या कॉपी किताब की रद्दी ना रखें.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई