कुछ दिनों के बाद नए साल की शुरुआत होने वाली है. नए साल में घर में सुख-शांति के आगमन के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं, जिससे व्यक्ति को जीवन में सभी तरह के दुखों से छुटकारा मिलता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल के दिन कुछ विशेष तस्वीरें या मूर्तियां घर लाने से इंसान की किस्मत बदल जाती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. अगर आप नए साल में अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं, तो नए साल के दिन कुछ तस्वीरों को घर ले आएं, जिससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी. तो चलिए जानते हैं नववर्ष के दिन किन तस्वीरों को घर लाना फलदायी होता है. Read More – भगवान दत्तात्रेय जयंती : मंदिर में सबसे पहले 70-80 सियारों को दिया जाता है भोग का प्रसाद, 500 सालों से चली आ रही है ये परंपरा …
सात घोड़े की तस्वीर
नववर्ष के दिन दौड़ते हुए सात घोड़ों की तस्वीर घर लाने से वृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. नए साल के दिन घर या ऑफिस में सात दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से रुके हुए काम तेजी से पूरे होते हैं.
लाफिंग बुद्धा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, लाफिंग बुद्धा को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है. लाफिंग बुद्धा का घर में होने से खुशियों का आगमन होता है. नए साल के दिन आप घर लाफिंग बुद्धा ले आएं. इनको घर लाने से सुख-शांति मिलेगी और कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मां लक्ष्मी की प्रतिमा
इसके अलावा आप नए साल के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा घर लाएं और उनकी विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें. माना जाता है कि ऐसा करने से सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन का लाभ मिलता है.
हंस की तस्वीर
नए साल के दिन आप घर में हंस की तस्वीर लगाएं. मान्यता है कि घर में हंस की तस्वीर लगाने से धन की तिजोरी कभी खाली नहीं होती है.
पक्षी की तस्वीर
उड़ते हुए पक्षी और पहाड़ की तस्वीर को घर में लगाने से सकारात्मकता आती है, तो नए साल के दिन आप अवश्य उड़ते हुए पक्षी और पहाड़ की तस्वीर घर ले आएं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक