कपूर पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाने वाला धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी बहुत ही पवित्र माना जाता है. कपूर की खुशबू से घर का वातावरण शुद्ध होता है और घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार बढ़ता है. वास्तु के अनुसार, घर में इसे रखने से नेगेटिव एनर्जी बाहर निकलती है और धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है. वास्तु शास्त्र में कपूर के कुछ उपाय बताए गए हैं जिनसे सुख-समृद्धि और घर में पैसे का आगमन बढ़ता है.

आर्थिक स्थिति बनेगी मजबूत 

जीवन में कर्ज से छुटकारा पाने और धन लाभ के लिए घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में कपूर जलाएं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा परिवार पर बनेगी. Read More – Priyanka Chahar Choudhary ने देसी लुक के बाद लगाया ट्रेडिशनल का तड़का, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने …

शादीशुदा जिंदगी बनेगी खुशहाल 

यदि आपकी शादीशुदा जिंदगी में किसी तरह का कलह कलेश या मनमुटाव रहता है तो सोते समय तकिए के नीचे थोड़ा सा कपूर रख दें. अगले दिन इस कपूर को जलाएं. इससे आपके घर में हमेशा शांति रहेगी और पति-पत्नी के बीच का कलह-कलेश भी दूर होगा.

पैसे की कमी होगी दूर

मान्यताओं के अनुसार, रात में सारा किचन का काम खत्म करके रोज एक चांदी की कटोरी में थोड़ा कपूर और लौंग जला दें. इससे घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी.

पितृदोष होगा दूर

पितृदोष दूर करने के लिए घर के बाथरुम में रोज कपूर की 2 टिक्कियां रखें. मान्यताओं के अनुसार, इस उपाय को करने से पितृदोष दूर होगा. Read More – भूलकर भी पर्स में न रखें ये चीजें, वरना हमेशा बनी रहेगी आर्थिक तंगी …

नेगेटिव एनर्जी होगी दूर

घर के ऐसे कमरे में जो रोज इस्तेमाल नहीं करता उसमें हफ्ते में कम से कम एक बार कपूर की धूनी जलाएं. इससे कमरे में मौजूद सारी नेगेटिव एनर्जी दूर होगी.

करियर में मिलेगी तरक्की

घर के सदस्यों की तरक्की के लिए कपूर जरुर जलाएं. सबसे पहले कपूर घी में डुबोएं इसके बाद सुबह शाम इसे अपने घर में जलाएं. मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से आपकी तरक्की के रास्ते खुलते हैं.