वास्तुशास्त्र के हमारे जीवन में खास महत्व होता है. वास्तु कब अनुसार घर के सभी चीजों को सही तरह से रखा जाए तो घर में इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वास्तु शास्त्र में अलमारी और लॉकर के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. क्योंकि अलमारी में गलत चीजें रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन की हानि होने लगेगी. इसलिए आज ही ऐसी चीजों को अलमारी से हटा दें. लॉकर या अलमारी में पैसे, जरूरी कागजात और आभूषण रखें. आज हम आपको बताएंगे कि अलमारी के लॉकर में हमें क्या नहीं रखना चाहिए.

परफ्यूम

इत्र या परफ्यूम को कभी भी अलमारी में नहीं रखना चाहिए. हालांकि कई लोग ऐसा करते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार इसे बहुत गलत माना जाता है. खूश्बूदार इत्र को अलमारी में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जोकि आर्थिक हानि का कारण बनता है. Read More – Salman Khan ने पूरी की अपने फैन की इच्छा, कैंसर को हराने वाले जगनबीर से उसके घर जाकर मिले एक्टर …

शीशा

कुछ लोग अपनी अलमारी में ही शीशा लगवा लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसे घर की आर्थिक स्थिति के लिए शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए अलमारी में शीशा लगवाने से बचना चाहिए.

फटे कागज

फटे या रद्दी कागजों को भी अलमारी में नहीं रखना चाहिए. ये धन से जुड़ी समस्याओं को बढ़ाने का काम करते हैं और साथ ही इससे नकारात्मक ऊर्जा भी तेजी से बढ़ती है. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

काला वस्त्र

कई लोग पैसों को कपड़े में लपेटकर या किसी पोटली में रखते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जिस वस्तु में पैसा रखा गया हो, उसका रंग काला नहीं हो. काले वस्त्र में पैसा लपेटकर रखने से भी तेजी से धन हानि होती है.