हिंदू धर्म में पूजा-पाठ को विशेष महत्व है. यह भगवान के प्रति अपना आभार और सम्मान प्रकट करने का सबसे अच्छा तरीका माना गया है. साथ ही शास्त्रों में पूजा-पाठ के कई नियम बताए गए हैं, जो विज्ञान की दृष्टि से भी बहुत महत्व रखते हैं. इसी प्रकार पूजा के दौरान लोबान जलाना बहुत ही फायदेमंद होता है और इसके उपाय करने से जीवन में तरक्की आती है, और आर्थिक तंगी भी दूर होती है. तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो उपाय.

बनेंगे तरक्की के योग

यदि आपर नौकरी या व्यापार में तरक्की न होने से परेशान हैं, तो आपको लोबान का ये उपाय अपनाना चाहिए. गुरुवार और रविवार के दिन एक कंडा (गोबर का उपला) जलाकर उसपर लोबान, गुड़ और देसी घी डाल दें. इससे तरक्की के योग बनते हैं. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

आर्थिक तंगी से छुटकारा

वहीं, अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो इसके लिए एक मिट्टी के बर्तन में कंडा जलाकर उसमें केसर, जावित्रि और लोबान डाल दें. यह उपाय सुबह और शाम लगातार 21 दिनों तक करना है. इससे धन से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलता है.

वास्तु दोष के उपाय

घर में रोजाना लोबान जलाने से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा आपके घर से दूर रहती हैं. साथ ही शनिवार के दिन लोबान की धूनी से हवन करना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है और धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

लोबान जलाने के फायदे

घर में प्रतिदिन लोबान जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार तो होता ही है. साथ ही नाकात्मक ऊर्जा से भी छुटकारा मिलता है. पॉजिटिव एनर्जी के कारण मानसिक शांति बनी रहती है. आयुर्वेद में भी लोबान जलाने के कई फायदे बताए गए हैं. हर रोज लोबान जलाने से सांस और गले से संबंधित रोग दूर होते हैं.