Vastu Tips For Positivity In House: अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहे और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहे, तो कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. प्राचीन मान्यताओं और धार्मिक अनुभवों के आधार पर ये छोटे-छोटे उपाय न केवल वातावरण को सकारात्मक बनाते हैं, बल्कि आपके जीवन में भी शांति और समृद्धि लाने का काम करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 चमत्कारी उपाय जो आपके घर का माहौल बदल सकते हैं.
Also Read This: ‘जब हिंदू देवताओं में विश्वास नहीं, फिर काम क्यों कर रहे…’, तिरुपति मंदिर में गैर हिंदुओं के काम करने पर केंद्रीय मंत्री ने जताई आपत्ति, तुरंत हटाए जाने की उठाई मांग

Vastu Tips For Positivity In House
1. लाल सिंदूर या चंदन से लिखें शुभ मंत्र (Vastu Tips For Positivity In House)
मुख्य द्वार के ऊपरी हिस्से पर “ॐ गणपतये नमः” या “श्री रामाय नमः” मंत्र को लाल सिंदूर या चंदन से लिखें. इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती और घर का वातावरण सकारात्मक बना रहता है.
Also Read This: देवी-देवताओं के वाहन नहीं हैं सिर्फ प्रतीक, बताते हैं आपका छिपा हुआ स्वभाव
2. दीपक जलाने की सही दिशा
हर दिन संध्या के समय तुलसी के पास पूर्व दिशा की ओर मुख करके घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.
3. शनिवार को करें यह उपाय (Vastu Tips For Positivity In House)
शनिवार के दिन, पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और साथ में “ॐ शनैश्चराय नमः” मंत्र का 11 बार जाप करें. यह उपाय शनि दोष और घरेलू कलह को शांत करने में सहायक होता है.
Also Read This: रामलीला के लिए मुफ्त मैदान और बिजली की मांग, दिल्ली सांसद ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी, कहा – कांवड़ यात्रा और हज यात्रियों की तरह दी जाएं सुविधा
4. रसोई में रखें चांदी का लोटा
रसोईघर में पूर्व या उत्तर दिशा में एक छोटा चांदी का लोटा रखें, जिसमें थोड़ा सा जल हमेशा भरा हो. यह उपाय धन, अन्न और समृद्धि बनाए रखने में मदद करता है.
5. झाड़ू छिपाने का रहस्य (Vastu Tips For Positivity In House)
झाड़ू को कभी भी घर के मुख्य द्वार या उत्तर दिशा में न रखें. इसे हमेशा दक्षिण-पश्चिम कोने में, शाम के बाद छिपाकर रखें. मान्यता है कि इससे घर में कलह, दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.
Also Read This: Sawan 2025: सावन में हरा पहनना क्यों है शुभ? जानें इससे जुड़ी पौराणिक मान्यता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें