रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है. ये त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक है. जिसका साल भर भाई बहनों को इंतजार रहता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बंधाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता हैं. इस साल राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रह है. इस दिन बहनें अपनी राखी की थाली को भी खूब सजाती हैं, लेकिन अगर थाली वास्तु के अनुसार सजी हो तो आपके भाग्य खुल सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप वास्तु के हिसाब से कुछ चीजें थाली में रखकर शुभ फल पा सकती हैं.

ऐसे तैयार करें थाली

राखी की थाली में नारियल रखें. राखी की थाली में नारियल रखना बहुत शुभ होता है. कोई भी अच्छा काम करने से पहले नारियल का इस्तेमाल किया जाता है. तो फिर राखी की थाली से इसे वंचित क्यों रखें.

थाली में दीपक दाईं और अगरबत्ती बाईं तरफ हो. राखी बांधने के बाद बहन को भाई की आरती उतारनी होती हैं ताकि उन्हें हर बुरी नजर से बजाया जा सके. लेकिन वास्तु के हिसाब से दीपक दाईं और अगरबत्ती बाईं तरफ रखनी चाहिए. इससे भाई-बहन के बीच प्यार बढ़ता है.

रोली, चंदन के साथ चावल भी हैं जरूरी

हिंदू धर्म में चावल का विशेष महत्व है. कुमकुम के साथ अक्षत का तिलक लगाने से ना सिर्फ भाई की उम्र लंबी होती है, बल्कि उन्हें भौतिक सुख की प्राप्ति भी होती है.

इस दिशा में बांधे राखी

सिर्फ थाली ही नहीं, राखी बांधते वक्त भाई और बहन कैसे बैठे हैं इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए. इस दौरान बहन का मुंह पूर्व और भाई का पश्चिम की तरफ हो. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस तरह राखी बांधना शुभ होता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें