Vastu Tips : घर में पौधे लगाना वास्तु शास्त्र में शुभ माना गया है. घर में पौधे लगाने से न सिर्फ घर की नकारात्मकता दूर होती है, बल्कि घर में मौजूद वास्तु दोष भी दूर हो जाता है. हालांकि घर में कोई भी पौधा लगाते समय वास्तु नियमों का पालन करना आवश्यक माना गया है. अगर वास्तु के अनुसार पौधे न लगाए जाएं तो इससे घर पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है और वास्तु दोष भी जन्म लेता है. साथ ही घर की तरक्की भी रुक जाती है. हर एक पौधे की दिशा के बारे में वास्तु शास्त्र में बताया गया है. ठीक ऐसे ही बेल वाले पौधे घर की किस दिशा में लगाने चाहिए. आइए जानते हैं इस बारे में क्या कहता है वास्तुशास्त्र.
घर में कहां लगाएं बेल वाले पौधे?
आप में से बहुत से लोगों को बेल वाले पौधे घर में लगाने का शौक होगा या यूं कहें कि लताओं वाले पौधे घर में लगाना आपको पसंद होगा. लताओं वाले पौधे घर में लगाने से घर थोड़ा भरा-भरा लगता है और तो और ऐसा महसूस होता है जैसे प्रकृति की खूबसूरती ने घर में ही जगह बना ली हो. हालांकि बेल वाले पौधे लगाते समय दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी है. अगर आप घर में बेल वाले पौधे लगते हैं तो वास्तु के अनुसार इन्हें हमेशा दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. घर की दक्षिण दिशा को बेल वाले पौधों के लिए अनुकूल माना गया है. इस दिशा में रहने पर ही शुभ परिणाम मिलते हैं.
बेल वाला पौधा कोई सा भी हो सकता है, फिर चाहे वो मनी प्लांट की बेल हो, जेड प्लांट कि बेल हो, बेलपत्र के पौधे की बेल हो, या फिर किसी अन्य पौधे की बेल हो. वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि बेल वाला पौधा हमेशा मिट्टी के गमले में जमीन से ऊपर की ओर लगाना चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक