Vastu tips. वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार घर हो या फिर ऑफिस, आप के आस-पास रखी हर चीज़ों का एक खास vibe और energy होती है. फिर वो अलमीरा हो या कोई कुर्सी-टेबल. वास्तु शास्त्र के वियमों के हिसाब से हर चीज़ के लिए एक सही दिशा होती है. यदि आप चाहते हैं की आपके आस-पास पॉजोटिव एनर्जी रहे और घर में खुशहल माहौल रहे तो आपको हर चीज को अपने घर में वास्तु के हिसाब से ही रखना चाहिए. आज हम आपको बताएंगे की घर में डाइनिंग टेबल रखने की सही दिशा कौन सी है.
डाइनिंग टेबल कहने के लिए तो बस एक खाना खाने की जगह है पर इसका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है. वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार डाइनिंग टेबल घर के पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इस टेबल को कभी भी दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए. अगर आप संयुक्त परिवार के साथ खाना खाते हैं, यानी कि घर के सभी सदस्य एक साथ भोजन करते हैं तो घर के मुखिया का मुंह कभी दक्षिण-पश्चिम में नहीं होना चाहिए.
कभी ना करें ये काम
डाइनिंग टेबल को कभी भी गंदा और जूठे बर्तनों से भरा हुआ ज्यादा देर तक ना छोड़ें. इस बात का भी ध्यान रखें कि बासी खाना इसपर ना पड़ा रहे. ऐसा करने से हमारे घर पर धन और आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है.
हमेशा ताजे फूल रखें
यदि आप अपने डाइनिंग टेबल पर फूल रखने के शौकीन हैं तो सदैव आपको ताजे फूल ही रखने चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि यह फूल सूखने ना पाएं. यदि ये फूल सूख जाते हैं तो आप इन्हें तुरंत बदल दें. इसके अलावा, डाइनिंग टेबल पर रखे जाने वाले फलों को सदैव गोल बर्तन में ही रखें.
अन्नपूर्णा देवी ऐसे होती हैं प्रसन्न
डाइनिंग टेबल का आकार आयताकार और वर्गाकार रखना उचित माना गया है. इस पर रखे बर्तनों को सफाई के साथ और हमेशा भरा हुआ रखना चाहिए. यहां तक कि पानी के जग को भी पूरा भरकर रखें. इससे अन्नपूर्णा देवी प्रसन्न होती हैं और घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती.
टूटे हुए बर्तन न रखें
डाइनिंग टेबल पर बर्तन रखते समय इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि इसके ऊपर किसी भी प्रकार के टूटे या पिचके हुए बर्तन ना रखे जाएं. यह अशुभ माना जाता है. इसके अलावा यह मेहमानों के सामने भी आपकी छवि खराब कर सकता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें