हर घर के बाहर Doorbell लगवाना आज के जमाने में बहुत ही जरूरी हो गया है. घर में डोरबेल होने से कोई भी सीधे घर में प्रवेश नहीं कर सकता. घर के वास्तु को प्रभावित करने में भी डोरबेल का महत्वपूर्ण स्थान हैं. गलत दिशा में डोरबेल लगाने या डरावनी आवाज वाली Doorbell से व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता और मानसिक तनाव बढ़ता है. परिवार के सदस्यों के बीच में अनावश्यक मतभेद होने लगते हैं. घर में आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ने लगती है. इसीलिए घर के मुख्य दरवाजे पर लगी घंटी या Doorbell भी मुसीबतों के लिए जिम्मेदार हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि घर की डोरबेल हमारे घर के वास्तु को किस प्रकार प्रभावित करती हैं और हमें डोरबेल लगवाते समय कौनसी बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते है.
इस दिशा में लगवाएं डोरबेल
वास्तुशास्त्र के अनुसार, Doorbell के स्विच को हमेशा घर के मुख्य द्वार के दाहिने तरफ ही लगवाना चाहिए. मुख्य द्वार के दाहिने तरफ डोरबेल लगवाने से मुख्य द्वार का वास्तु सही बना रहता है. डोरबेल न होने की स्थिति में बाहर के व्यक्ति घर के मुख्य दरवाजे को खोलते हुए सीधे अंदर आ जाते हैं. ऐसी स्थिति में हमारे घर की निजी बातें भी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर हो सकती हैं. अचानक से मुख्य दरवाजे को खोलने से घर की लक्ष्मी का भी नाश होता है. Read More – National Boyfriend Day : आज के दिन ऐसे जताएं अपने बॉयफ्रेंड पर प्यार, इन 5 तरीकों से फील कराएं उन्हें स्पेशल …
नेम प्लेट के ऊपर लगवाएं डोरबेल
वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि जब भी घर के बाहर डोरबेल लगवाए तो हमेशा घर के मुखिया के नाम की नेमप्लेट के ऊपर डोरबेल लगवाएं. नेमप्लेट के नीचे Doorbell लगवाने से व्यक्ति के मान सम्मान की हानि होती है. नेम प्लेट के ऊपर डोरबेल लगवाने से व्यक्ति की प्रतिष्ठा बढ़ती है.
हल्की आवाज की होनी चाहिए डोरबेल
वास्तुशास्त्र के अनुसार, तेज आवाज वाली घंटी व्यक्ति के मन पर नकारात्मक असर डालती है. घंटी की तेज आवाज से व्यक्ति का मन शांत नहीं रहता. व्यक्ति की एकाग्रता टूटती है. इसलिए घर में हमेशा धीमी आवाज वाली घंटी ही लगवाएं. इससे घर का वातावरण शांत और सौम्य बना रहता है. Read More – Sridevi की मौत के 5 साल बाद बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा – उनकी मौत नेचुरल नहीं थी …
ऐसी आवाज वाली डोरबेल होती है शुभ
डोरबेल के बजने से मंत्रोच्चार की ध्वनि का सुनाई देना बहुत ही शुभ होता है. इससे घर के बाहर की नकारात्मक ऊर्जा अंदर आते ही नष्ट हो जाती है. पक्षियों के चहकने की आवाज वाली Doorbell भी मन को ऊर्जा से भर देती है. घर के अंदर लगने वाले डोरबेल के हिस्से को घर के उत्तर पश्चिम दिशा में लगानी चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक