Vastu Tips : हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियम बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर जिंदगी में तमाम परेशानियों से बचा जा सकता है. कई चीजें लोग अक्सर एक दूसरे को देते हैं, जिनका इस्तेमाल रोज की जिंदगी में किया जाता है. ऐसी चीजें बिना पैसे के लेने से बचना चाहिए. इसका नकारात्मक असर हमारे जीवन पर प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देता है. तो आज हम आपको बताते हैं कि हमें क्या-क्या चीज मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए.

दही

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दही एक ऐसा पदार्थ है जिसे किसी से बिना पैसे के ना तो लेना चाहिए या नहीं देना चाहिए.अक्सर दही जमाने के लिए हम अपने पड़ोसी से थोड़ा सा दही उधार ले आते हैं और उसी से घर में दही जमाते हैं. परंतु ऐसा करने से घर में तनाव और अशांति का माहौल बनने लगता है, पैसों की बर्बादी शुरू हो जाती है.इसलिए भूलकर भी किसी को बिना पैसों के दही ना तो लेना चाहिए नहीं देना चाहिए.

काला तिल

वास्तु शास्त्र में उल्लेखित है कि बिना पैसों के ना तो किसी को काला तिल देना चाहिए और ना ही किसी से लेना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काले तिल का संबंध राहु केतु के साथ-साथ शनि ग्रह से भी माना गया है. यदि कोई व्यक्ति बिना पैसे के काला तिल लेट या देता है, तो उसे अपने जीवन में अनावश्यक खर्चों को झेलना पड़ता है, पैसों की बर्बादी शुरू हो जाती है. ऐसा शनिवार के दिन तो कतई नहीं करना चाहिए.

माचिस

वास्तु शास्त्र के अनुसार, माचिस भी किसी से बिना पैसे के ना तो लेना चाहिए और ना ही देना चाहिए.क्योंकि माचिस का संबंध सीधे तौर पर अग्नि से माना जाता है. ऐसा करने से प्रियजनों में गुस्सा को विवाद बढ़ सकता है. घर की शांति भंग हो सकती है.

रुमाल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रुमाल भी किसी व्यक्ति से बिना पैसों के ना तो लेना चाहिए ना ही देना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से घर में लड़ाई झगड़े बढ़ जाते हैं और जीवन में अनेक तरह की परेशानियां आने लगती है. इसके अलावा रुमाल किसी को उपहार में भी नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से उस रिश्ते में दूरियां बढ़ाना तय है.

नमक

जब कभी घर में नमक खत्म हो जाता है तो कई लोग पड़ोसी या रिश्तेदारों से मांग लेते हैं, परंतु ऐसा नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि आपके घर में नमक खत्म हो जाए तो भूल कर भी इसे बिना पैसे के किसी भी व्यक्ति को ना तो देना चाहिए और ना ही किसी से लेना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव के साथ नमक का संबंध बताया गया है. बिना पैसे के नमक का लेनदेन करना रोग और दोष को आमंत्रित करता है. ऐसा करने से मनुष्य कर्ज में भी डूब सकता है.