इंसान के जीवन में घड़ी का बहुत ज्यादा महत्व होता है. घड़ी न सिर्फ हमें समय बताती है, बल्कि हमारे अच्छे-बुरे समय में भी योगदान देती है. वास्तु शास्त्र में भी घड़ी को बहुत अधिक महत्व दिया गया है. वास्तु जानकारों के अनुसार यदि घर में सही दिशा में घड़ी न लगी हो या फिर खराब पड़ी हो तो व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही तमाम कोशिशों के बावजूद काम नहीं बनते हैं और प्रत्येक काम में बाधा आती है. वहीं जब आप वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार घर की दीवार पर सही दिशा में घड़ी लगाते हैं, तो आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और अटके कार्य भी पूरे होने लगते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं घड़ी से जुड़े सही वास्तु नियम.
घर में भूलकर भी न रखें ऐसी घड़ी
वास्तु के अनुसार घर में कभी भी खराब या बंद घड़ी न रखें. साथ ही ऐसी घड़ी भी दीवार पर न लगाएं, जिसका शीशा टूटा हुआ हो. टूटी या बंद घड़ी को घर में रखने से परिवार के सदस्यों पर नकारात्मक असर पड़ता है. कहा जाता है कि रुकी हुई घड़ी की तरह परिवार के सदस्यों की प्रगति भी रुक जाती है, इसलिए यदि घड़ी की बैटरी खत्म हो गई हो तो उसे तुरंत बदल दें. Read More – Adipurush : Trailer लॉन्च से पहले साथ नजर आए Prabhas-Kriti Sanon, फिर से रिलेशनशिप की खबरों ने पकड़ा तुल …
किस दिशा में लगाएं घड़ी?
अक्सर लोग घड़ी को अपनी सुविधा के अनुसार घर की किसी भी दीवार में टांग देते हैं, जबकि ऐसा करना सही नहीं होता है. कुछ खास स्थान और दिशा हैं, जहां घड़ी लगाने से शुभ परिणाम मिलते हैं. वास्तु जानकारों की मानें तो उत्तर और पूर्व दिशा को वृद्धि की दिशा माना गया है. ऐसे में घर की इन्हीं दिशाओं की दीवार पर घड़ी लगाएं.
इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं घड़ी
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी को नहीं लगाना चाहिए. दक्षिण दिशा की ओर से नकारात्मक ऊर्जा आती है. ऐसे में यदि आप इस दिशा में कोई घड़ी लगाते हैं तो समय देखने के लिए बार-बार आपका ध्यान दक्षिण दिशा की ओर जाएगा, जो कि शुभ नहीं माना जाता है. Read More – Tea Lovers : अगर आप भी घर में पीना चाहते हैं टेस्टी चाय, तो ऐसे करें अदरक का इस्तेमाल, यहां जानें बनाने का सही तरीका …
कैसी हो घड़ी की आवाज?
अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ घड़ियों की आवाज कर्कश होती है, जो तनाव देने वाली होती है. आपके घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा कायम रहे इसके लिए हमेशा मधुर ध्वनि वाली घड़ी ही लगाएं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक