Vastu Tips: बड़े-बुजुर्गों अक्सर कहते है कि कुछ चीजें कभी भी दूसरों से शेयर नहीं करनी चाहिए. वास्तु शास्त्र में भी यह निषेध माना गया है. वास्तु के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती हैं. जिनका उपयोग दूसरे लोग करते हैं और उनमें नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है. ये छोटी-छोटी बातें आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि हमें और किन चीजों का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए.
घड़ी
किसी दूसरे की घड़ी अपनी कलाई पर पहनना बहुत अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में घड़ियों को सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा से भी जोड़कर देखा जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को बुरा समय आ सकता है.
रूमाल
हमें कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति का रुमाल अपने साथ नहीं रखना चाहिए.
वास्तुशास्त्र के अनुसार किसी दूसरे व्यक्ति का इस्तेमाल किया हुआ रुमाल अपने पास रखने से रिश्तों में दरार आ सकती है. इसे आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.
अँगूठी (Vastu Tips)
किसी दूसरे व्यक्ति की अंगूठी पहनना भी अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य, जीवन और आर्थिक मोर्चे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
पेन
हमें कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति का पेन अपने पास नहीं रखना चाहिए. यह ना सिर्फ करियर के लिहाज से अशुभ माना जाता है बल्कि इससे आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.
कपड़े (Vastu Tips)
हमें कभी भी दूसरे लोगों के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इससे हमारे अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है और जीवन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक