Vastu Tips: हर किसी के जीवन में वास्तु विशेष महत्व रखता है, और इसको ध्यान में रखकर ही घर की एक – एक चीज तय की जाती है. कि क्या कहां पर रखा जाए और कहां नहीं.हम अपने घर में सेफ्टी के लिए ताला जरूर लगाते हैं, पर ताला चुनने जे पहले कोई विशेष बात का ध्यान नहीं रखते . लेकिब क्या आप जनते हैं कि वास्तुशास्त्र में अलग-अलग दिशा के हिसाब से ताला के रंग, और उसके मटेरियल का चुनाव करने के बारे में बताया गया है. आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि किस दिशा में कौन सा ताला लगाना चाहिए.
पूर्व दिशा
पूर्व दिशा को सूर्य देव से जुड़ी माना जाता हैम इसलिए इस दिशा में इस्तेमाल किए जाने वाले ताले का रंग लाल होना चाहिए या फिर इसी तरह के दूसरे रंगों के होने चाहिए. इसके अलावा धातु की बात करें तो ताले तांबे के होने चाहिए. इससे घर की सुरक्षा बेहतर होती है और घर चोरी से सुरक्षित रहता है और सुरक्षित रहता है.
Vastu Tips: पश्चिम दिशा
पश्चिम दिशा को शनि देव की दिशा कहा जाता है और इसलिए इस दिशा में काले रंग के लोहे के ताले का इस्तेमाल करना चाहिए. और इस बात का भी ध्यान रखें कि ताले काफ़ी भारी हों. इस दिशा के लिए कभी भी तांबे से बने ताले का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
उत्तर दिशा
उत्तर दिशा में हमेशा पीतल के ताले का इस्तेमाल करना चाहिए. इस दिशा में किसी अन्य धातु का इस्तेमाल न करें. साथ ही, ध्यान रखें कि ये ताले लाल या इसी तरह के रंग के होंमअगर इस दिशा में बड़े कमरे जैसे कि फ़ैक्टरी हैं, तो इसे और भी सुरक्षित रखने के लिए पांच ताले लगाने की सलाह दी जाती है.
Vastu Tips: दक्षिण दिशा
दक्षिण दिशा के लिए पांच धातुओं से बने ताले का इस्तेमाल करें. और यहां इस्तेमाल होने वाले ताले लाल रंग के और भारी होने चाहिए.इससे संपत्ति सुरक्षित रहेगी और चोरों की पहुंच से दूर रहेगी.
उत्तर-पूर्व दिशा
इस दिशा में इस्तेमाल किए जाने वाले ताले के लिए पीला रंग सबसे शुभ होता है और यहां लगाने वाला ताला भारी भी होना चाहिए.इस दिशा के कमरों के लिए लाल रंग के ताले का इस्तेमाल करना चाहिए.
Vastu Tips: उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा
इस दिशा में स्थित कमरों के लिए भारी और चांदी के रंग के ताले का इस्तेमाल करें, जबकि दक्षिण-पश्चिम के लिए, इस दिशा में इस्तेमाल किए जाने वाले ताले भूरे रंग के होने चाहिए, क्योंकि यह दिशा राहु से जुड़ी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें