Vastu tips: वास्तुशास्त्र को दिशाओं का शास्त्र माना जाता है। वास्तु में हर दिशा का अपना एक अलग महत्व माना गया है। दिशाओं की भी अपनी एक अलग एनर्जी होती है और इसलिए अगर उस दिशा व उसकी एनर्जी को समझकर चीजों को सही तरह से और सही जगह पर रखा जाए तो इससे घर में पॉजिटिविटी आती है। आपको हर छोटी से छोटी चीज का ख्याल रखना चाहिए। मसलन, घर में चाबियों को रखने के लिए की-होल्डर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। लेकिन घर में की-होल्डर किस दीवार व दिशा पर रखना चाहिए, इसका ख्याल भी आपको होना चाहिए। आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे।

पश्चिम दिशा में लगाएं
अगर आप अपने घर में चाबियों को रखने के लिए की-होल्डर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके लिए पश्चिम दिशा काफी अच्छी मानी जाती है। दरअसल, की-होल्डर में लोहे, पीतल या अन्य धातु की चाबियों को रखा जाता है और लोहे व धातु के लिए पश्चिम दिशा काफी अच्छी रहती है।

ना करें यह गलती
कई बार यह देखने में आता है कि लोग अपने की-होल्डर में चाबियों के अलावा भी ऐसी कई चीजें टांग देते हैं, जिनका संबंध चाबियों से नहीं है। मसलन, घरों में कई बार लोग की-होल्डर में धागे, हार या माला यहां तक कि कई बार थैला भी टांग देते हैं।ऐसी गलती कभी ना करें। वास्तु में हर चीज के लिए एक दिशा सुनिश्चित की गई है और उसे उसी जगह पर रखना चाहिए। पश्चिम दिशा शनि की दिशा मानी गई है, जो काम या कारोबार के लिए बहुत अधिक लाभदायक है। इसलिए, अगर की-होल्डर में सिर्फ चाबियों को रखा जाता है तो इससे आपके घर-दुकान व काम में बहुत अधिक बरकत होती है।

कपड़े का ना करें इस्तेमाल
कई बार यह देखने में आता है कि जब की-रिंग नहीं होती है तो लोग चाबी में कई बार कपड़ा भी बांध देते हैं। ताकि चाबी गुम ना हो और फिर उसे की-होल्डर पर टांग देते हैं। लेकिन ऐसा भी ना करें।की-होल्डर पर लोगों के दिनभर में कई बार हाथ लगते हैं, जिससे वह कपड़ा गंदा हो जाता है। ऐसे में अगर उस चाबी से दुकान या ऑफिस को ओपन किया जाता है तो वहां पर भी नेगेटिविटी क्रिएट होने लगती है।

लकड़ी का हो की-होल्डर
आजकल मार्केट में कई तरह के स्टाइलिश की-होल्डर मिलते हैं, लेकिन सबसे अच्छा की-होल्डर लकड़ी का माना जाता है। कोशिश करें कि उस पर टीक कलर का इस्तेमाल किया गया हो। इससे भी घर में पॉजिटिविटी आती है।