वास्तु शास्त्र के नियम, दिशा व सिद्धांतों को घर, दुकान और ऑफिस के लिए महत्वपूर्ण माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का रख-रखाव वास्तु के अनुसार करने से घर पर सकारात्मकता आती है और परिवार में खुशहाली और तरक्की बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में विशेष रूप से दिशा को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. वास्तु शास्त्र में घर की छोटी से लेकर बड़ी चीजों जैसे कढ़ाई के रख-रखाव के लिए दिशा बताई गई है. जिसका पालन करने से व केवल सकारात्मकता आती है बल्कि घर भी व्यवस्थित ढंग से भी रहता है.

रसोई हमारे घर का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. यहां घर के सभी सदस्यों के लिए भोजन बनता है और मान्यता है कि, रसोई घर शुद्ध, साफ और सही तरीके से रहने पर यहां मां अन्नपूर्णा भी वास करती हैं. इसलिए वास्तु शास्त्र में रसोई और रसोई में रखे सामानों के रख-रखाव के बारे में बताया गया है. आज हम आपको रसोई में इस्तेमाल होने वाले एक ऐसे ही बर्तन “कढ़ाई” से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में बताएंगे. Read More – Kitchen Hack- किचन का कपड़ा बहुत जल्दी हो जाता है गंदा और चिपचिपा, इस तरह से करें सफाई …

कढ़ाई का होता है राहु ग्रह से संबंध

वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में रखे बर्तनों का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. कढ़ाई का संबंध राहु ग्रह से होता है. अगर आप रसोई की कढ़ाई को सही दिशा में नहीं रखेंगे या गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करेंगे तो इससे राहु ग्रह का अशुभ प्रभाव आपके घर और जीवन पर पड़ सकता है. इसलिए वास्तु के अनुसार यह जान लीजिए की कढ़ाई का इस्तेमाल और रख-रखाव कैसे करें.

ऐसे करें कढ़ाई का प्रयोग

ज्योतिष के अनुसार, अगर आपकी कुंडली में शनि और राहु ग्रह की स्थिति अच्छी नहीं और इसे लेकर जीवन में कई परेशानियां चल रही है तो आपको भोजन बनाने के लिए लोहे की कढ़ाही का प्रयोग करना चाहिए, इससे शनि ग्रह शांत होते हैं. वहीं कुंडली में राहु की स्थिति अच्छी नहीं है को आप लोहे की कढ़ाही में मूंगफली को भूनकर इसका सेवन करें. इस उपाय को करने से राहु शांत होते हैं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि, कढ़ाई साफ-सुथरा हो. Read More – सरकारी नौकरी छोड़ मॉडल बनी ये महिला : लाखों की कमाई के लिए छोड़ा अपना जॉब, करने लगी ये काम …

कढ़ाई के रख-रखाव के सही दिशा

  1. कढ़ाई की गिनती भारी बर्तनों में होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई के भारी बर्तनों को दक्षिण और नैऋत्य दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा के स्वामी राहु-केतु हैं.
  2. कढ़ाई में भोजन बनाने के बाद इसी में कभी न खाएं. भोजन हमेशा किसी थाली-प्लेट में निकालकर ही खाना चाहिए.
  3. कढ़ाही को कभी भी उल्टा करके नहीं रखना चाहिए. लेकिन आप इसे लटकाकर रख सकते हैं. कढ़ाई को उल्टा रखने से राहु ग्रह बुरा प्रभाव पड़ता है.
  4. गंदी कढ़ाई को धोने के लिए चाकू या तेजधार वाली चीजों का प्रयोग न करें. चाकू से खुरच-खुरच कर इसे कभी साफ नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसका भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.