वास्तु शास्त्र में हर छोटी सी छोटी चीज के कई सारे नियम बताए गए हैं. फिर चाहे वह घर के नक्शे को लेकर हों या फिर उसमें रखी वस्तु. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में किस रंग की मोमबत्ती लगानी चाहिए इससे जुड़े भी कई नियम बताए गए हैं. रंग-बिंरगी मोमबत्तियां घर में सौभाग्य लेकर आती हैं ऐसे में यदि आप भी वास्तु में विश्वास करते हैं तो आपको बताते हैं कि किस रंग की मोमबत्ती आपके घर में पॉजिटिविटी ला सकती है. आइए जानते हैं …


नेगेटिव एनर्जी दूर
मोमबत्ती जलाने से घर की एनर्जी संतुलित रहती है। माना जाता है कि यह घर की नेगेटिव एनर्जी का टाल देती हैं जिससे खुद ही घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होने लगता है.

इस दिशा में जलाएं मोमबत्ती 
मोमबत्ती को किस दिशा में जलाया जा रहा है यह चीज भी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अग्नि की दिशा दक्षिण मानी जाती है। इसलिए दक्षिण दिशा में ही हमेशा मोमबत्ती को जलाना चाहिए. 

सफेद मोमबत्ती 
उत्तर-पश्चिम दिशा में सफेद रंग की मोमबत्ती जलाना शुभ होता है। यहां पर इस रंग की मोमबत्ती जलाने से घर में सुख-शांति का माहौल बना रहता है। इसके अलावा इस दिशा में सफेद मोमबत्ती जलाने से जीवन में आए संकट भी टल जाते हैं.


हरे रंग की मोमबत्ती 
घर की पूर्व दिशा में हरे रंग की मोमबत्ती जलाएं। इस रंग की मोमबत्ती धन के आगमन के संकेत देती है.


काली मोमबत्ती 
काले रंग को वैसे शुभ नहीं माना जाता परंतु वास्तु के अनुसार, इस रंग की मोमबत्तियां जीवन में सुरक्षा का संकेत देती हैं। घर से बुरी शक्तियां दूर करने के लिए प्रवेश द्वार पर आप काली मोमबत्ती जला सकते हैं। इसके अलावा उत्तर दिशा में भी यह मोमबत्ती जलाना शुभ मानी जाती है.


पीली मोमबत्ती
इस रंग की मोमबत्ती जलाने से जीवन में सफलता के मार्ग खुलते हैं। घर के मुख्य द्वार पर इस रंग की मोमबत्ती को लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा भक्तों पर बनती है और घर में भी हमेशा सुख-समृद्धि रहती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें