Vastu tips: बच्चे का बर्थडे किसी भी पैरेंट के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है। बच्चे का बर्थडे आने से पहले ही घर में एक उत्साह का माहौल होता है। बच्चे से लेकर बड़ों तक, हर कोई बर्थडे को बेहद ही स्पेशल बनाने की कोशिश में लगा होता है। यकीनन साल का यह दिन बच्चे के लिए बेहद ही यादगार होता है।हो सकता है कि आपने भी बच्चे के जन्मदिन के लिए काफी कुछ सोचा हो, लेकिन इस दिन के लिए आप वास्तु के नियमों पर शायद ही ध्यान देते हों।
दरअसल, बर्थडे के दिन हम सभी बच्चे के लिए लंबी उम्र, सफलता व उसकी खुशियों की कामना करते हैं। ऐसे में अगर वास्तु के कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान रखा जाए तो इससे यकीनन बच्चे के जीवन पर अच्छा असर पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेट करते समय किन बातों का खास ध्यान रखा जाए।
करें डिक्लटरिंग
बच्चे के बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले डिक्लटरिंग करना बेहद जरूरी होता है। कोशिश करें कि आप बर्थडे से एक दिन पहले घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करें। साथ ही साथ, बेकार या खराब सामान को घर से बाहर कर दें। इससे घर में एक पॉजिटिविटी आती है और इस तरह जन्मदिन पर आपकी खुशियां दोगुनी हो जाती हैं।
यूं सजाएं कमरा
बर्थडे सेलिब्रेशन हो और उसमें कमरे को ना सजाया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। कोशिश करें कि आप बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए कमरे को सजाते समय फूलों का इस्तेमाल करें। आमतौर पर, लोग वेस्टर्न कल्चर को फॉलो करते हुए डेकोरेशन के लिए गुब्बारे का इस्तेमाल करते हैं और फिर उसे फोड़ देते हैं। वास्तु के अनुसार ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है। इसी तरह, मोमबत्ती को जलाना और फिर बुझाना भी वास्तु अनुसार सही नहीं माना जाता है।
जरूर करें आरती
यूं तो बर्थडे सेलिब्रेशन शाम को किया जाता है। लेकिन जिस दिन बच्चे का जन्मदिन हो, उस दिन की शुरुआत पूजा-आरती के साथ करनी चाहिए। कोशिश करें कि उस दिन सुबह उठकर घर में गायत्री मंत्र का जाप अवश्य किया जाए। अगर आप खुद जाप नहीं कर सकते हैं तो कम से कम टीवी में गायत्री मंत्र अवश्य चलाएं। जिससे पूरे घर में एक पॉजिटिविटी आए।
ऐसा हो गिफ्ट
बच्चे के बर्थडे सेलिब्रेशन पर उसे कई सारे गिफ्ट मिलते हैं। लेकिन फिर भी आप इस बात का ध्यान रखें कि आप बर्थडे पर उसे बतौर गिफ्ट किताबें जरूर दें। आप उसे उसकी पसंद के अनुसार कोई भी किताब गिफ्ट में दे सकते हैं। लेकिन ऐसा करने से आप उसका संबंध विद्या की देवी सरस्वती के साथ जोड़ रहे हैं। इससे बच्चे के मन-मस्तिष्क पर अच्छा असर पड़ता है।
लाइटिंग पर दें ध्यान
जिस कमरे में आप बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेशन कर रहे हैं, वहां की लाइटिंग पर भी फोकस करें। ध्यान दें कि कमरे में रोशनी के पर्याप्त साधन हों। कमरे में डिम लाइटिंग से बचें। इससे भी एक पॉजिटिविटी आती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक