सदफ हामिद, भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) और कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) ने मंत्रालय के सामने लगे सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें नम किया। दोनों नेताओं ने माल्यर्पण के बाद उपचुनाव में सभी सीटों पर अपना-अपना जीत का दावा किया। शर्मा ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा में अंतर होता है। उसी तरह जनरल इलेक्शन और बायइलेक्शन में फर्क होता है। बीजेपी सभी सीटों पर जीतेगी। वहीं उपचुनाव के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने दावा किया कि कांग्रेस सभी चारों सीट जीत रही है।
वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पता होता है हार होगी, तब आरोप ही लगते हैं। ये जनता जानती है लोग भी जानते हैं। पृथ्वीपुर में गुंडागर्दी और दहशत गर्दी का माहोल था। उनकी गुंडागर्दी का विरोध हुआ। पुलिस प्रशासन को और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी। वहां का इतिहास रहा है, जो उनके सामने आता है गुंडागर्दी करते हैं।
जनता सच्चाई का साथ देगीः कमलनाथ
वहीं कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा मुकाबला बीजेपी के साथ प्रशासन, धन बल और पुलिस से भी था। इन सब का दुरुपयोग किया गया। जनता पर हमें पूरा विश्वास है। आज हर वर्ग परेशान है। किसान, छोटे व्यापारी सब परेशान हैं। प्रदेश की तस्वीर साफ है, जनता सच्चाई का साथ देगी।
इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश को आजाद करवाया
पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीसीसी जाकर इंद्रा गांधी और सरदार वल्लभभाई की प्रतिमा पर भी माल्यर्पण किया। इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक दिशा दी। वे मजबूत के साथ साथ सरक स्वभाव के थे। इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष भी रही। बांग्लादेश को आजाद करवाया। इंदिरा जी अमेरिका के सामने भी मजबूती से खड़ी रही। इंदिरा जी ने कृषि क्षेत्र में क्रांति लाई। हम निर्यात करने की स्तिथि में पहुंच गए थे।