राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अधिकार यात्रा को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निशाना साधा है. शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जहां वीडी शर्मा ने अधिकार यात्रा को ‘धोखा यात्रा’ बताया है. उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब, जनजातियों का अधिकार छीनने का काम किया था.
इसे भी पढ़ें ः MP में हुई 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा, रिजल्ट से नाखुश छात्र हुए शामिल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज आपको (कमलनाथ) को यात्रा निकालने का अधिकारी ही नहीं है. जनजातीय समाज के लोग ही पूछ रहे हैं कि उनके कल्याण के लिए क्या काम किया. सहरिया समाज को शिवराज सरकार 1-1 हजार रुपए देती थी, जिसे कमलनाथ ने छीन लिया था. उन्होंने कहा कि हमने फिर राशि देना शुरु कर दी है. 15 महीने की सरकार में अलीराजपुर-झाबुआ-मंडला याद नहीं आय़ा.
इसे भी पढ़ें ः बुजुर्ग दंपत्ति समेत गोद ली हुई बेटी की हुई मौत, घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला शव
वीडी शर्मा ने कांग्रेस की राजनीति पर भी सवाल खड़े किए हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में फूट डालो राजनीति करो की राजनीति करती आई है. जनजातीय मंत्रालय बीजेपी ने बनाया है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा, टंट्या भील के लिए कांग्रेस ने कुछ किया हो तो कमलनाथ बताएं. बिरसा मुंडा की जयंती पर घोषित अवकाश का क्या कमलनाथ विरोध करने गए हैं.
इसे भी पढ़ें ः MP की बीजेपी सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति का बदलेगी पदनाम, अब कहलाएंगे…, कांग्रेस ने कहा- इससे क्या समस्याएं हल हो जाएंगी?
वीडी शर्मा ट्राइवल इलाकों में कांग्रेस सीधे मैदान में क्यों नहीं आती. कांग्रेस सीधे न आकर जयस के नाम पर आती है. सम्बल योजना बंद करने वाले कमलनाथ आज यात्रा पर गए हैं. सत्ता में आने के लिए आप को प्रयास कर रहे है, ये सब भ्रम ही रहेगा. कमलनाथ को आदिवासियों की बात करने का ही अधिकार नहीं है. बीजेपी 15 नम्बर को बिरसा मुंडा के गौरव दिवस कार्यक्रम में कमलनाथ को आमंत्रित करेगी.
वीडी शर्मा ने किसानों को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर भी पलटवार किया है. शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी न भाग्य विधाता को जानते हैं न अन्नदाताओं को जानते हैं. किसानों के कुछ मुद्दों का मैं भी समर्थन करता हूं, केंद्र सरकार भी करती है. केंद्र सरकार किसानों से बातचीत के लिए लगातार तैयार है.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस की आदिवासी अधिकार यात्रा पर बीजेपी ने उठाए सवाल, कहा- छिंदवाड़ा की सीट रिजर्व क्यों नहीं की गई
बता दें कि मध्य प्रदेश के बड़वानी में आज कांग्रेस आदिवासी अधिकार यात्रा निकाल रही है. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आदिवासियों को संबोधित कर रहे हैं . इस आदिवासी यात्रा के जरिए कांग्रेस आदिवासियों के बीच अपनी पुरानी जड़ें और मजबूत करने का प्रयास करेगी. आदिवासी उत्पीड़न और आदिवासियों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस का बीजेपी सरकार के खिलाफ बड़ा हल्ला बोल है. बीजेपी ने इसे धोखा यात्रा कहा है.
इसे भी पढ़ें ः MP की बीजेपी सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति का बदलेगी पदनाम, अब कहलाएंगे…, कांग्रेस ने कहा- इससे क्या समस्याएं हल हो जाएंगी?