खरगोन, यादवेन्द्र सिंह। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक बार फिर पूर्व सीएम एवं कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह की तुलना महाराणा प्रताप किए जाने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. शर्मा ने कहा कि महाराणा प्रताप देश के वे क्रांतिकारी थे, जिन्होंने मातृभूमि के लिए मुगलों से संघर्ष करते हुए अपने जीवन का बलिदान कर दिया. वीडी शर्मा ने कहा कि 24 घंटे झूठ बोलने वाले दिग्विजय सिंह को महाराणा प्रताप बताना देश का अपमान है.
वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को कहा कि उनकी तुलना ऐसे व्यक्ति से कर रहे हैं जो आज मुगलों से समझौता करते हैं, आतंकवाद से समझौता करते हैं, आतंकवादियों को सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत के सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा महाराणा प्रताप कि इस तरह से तुलना कर उनका अपमान किया गया है, इसका जवाब जनता देगी.
वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह चरित्र पुराना है कि मेहनत कोई करता है और फसल और कोई काटता है. कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है. कांग्रेस पार्टी में ऊपर भी झगड़ा चल रहा है. नीचे भी झगड़ा चल रहा है. अब तो खुद कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि बूथ लेवल पर कांग्रेस खत्म हो चुकी है. साध्वी प्रज्ञा के बयान के खिलाफ कांग्रेस के आंदोलन को लेकर शर्मा ने कहा कि उनके इस आंदोलन से कोई फर्क नहीं पड़ता.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राजनारायण पुरनी का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे महाराणा प्रताप से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तुलना करते सुनाई दे रहे हैं.