राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव से खत्म होने के बाद NDA सरकार अब सत्ता में है। मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद अब बीजेपी नेता सोशल मीडिया में अपने नाम के आगे से “मोदी का परिवार” हटा रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपने नाम के आगे से मोदी का परिवार शब्द हटा दिया है। उन्होंने यह फैसला पीएम मोदी के एक्स (X) पोस्ट के बाद किया है। 

EXCLUSIVE: सीएम हेल्पलाइन की रेटिंग में 14 नगर निगम फिसड्डी, इस कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में स्थिति सबसे खराब, निराकरण में इन्हें मिला A ग्रेड

दरअसल पीएम मोदी ने अब से कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे अब अपने नाम के आगे से “मोदी का परिवार” हटा लें। उन्होंने लिखा, चुनाव प्रचार के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है। और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।

श्श्श्श…कोई है..? देर रात 1 बजे घर पर दस्तक, दरवाजा नहीं खोलने पर आती है रोने की आवाज, फिर कुछ देर बाद…

हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहूंचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा और अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।

सस्ते दामों में फ्लाइट से कर सकेंगे MP की सैर: 13 जून से शुरु होगी पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा, CM मोहन करेंगे शुभारंभ

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के नेता लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी का कोई परिवार ही नहीं है। जिसके बाद बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार है। जिसके बाद सभी बीजेपी नेताओं ने अपने नाम के आगे मोदी का परिवार शब्द जोड़ कर यह सन्देश दिया था कि सभी उनका परिवार हैं। अब चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के आग्रह के बाद वीडी शर्मा ने अपने नाम के आगे से “मोदी का परिवार” हटा दिया है। उनके अलावा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी मोदी का परिवार नाम हटा दिया है।