शब्बीर अहमद/अमृतांशी जोशी,भोपाल। राजधानी भोपाल में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की बड़ी बैठक हुई. प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा, सांसद कविता पाटीदार, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष विभागवार और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने पदाधिकारियों की मीटिंग ली. कल मंगलवार को सीएम शिवराज के अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक भी होगी.

बैठक को क्या बोले वीडी शर्मा

भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के अंदर ऐतिहासिक काम कर रहा है. कई प्रकार के क़दम BJP युवा मोर्चा उठा रहा है. 1800 वार्ड और 23 हज़ार पंचायतों में युवा मोर्चा काम कर रहा है. युवाओं को कनेक्ट करने का काम चल रहा है. कई अभियानों को लेकर युवा मोर्चा लोगों के बीच में जाएगा. खेलेगा मध्य प्रदेश एक दिसंबर से पांच जनवरी तक अलग अलग विधानसभा में चलाया जाएगा. MP में खिलते कमल अभियान भी चलाया जाएगा. हर मंडल से 100 वैल प्रैक्टिस्ड युवाओं को चुना जाएगा. उन्हें सेलेक्ट कर विधानसभा स्तर पर लाने का काम करेंगे. 12-13 जनवरी को युवा नीति को घोषित करेंगे.

BJP विधायक का बड़ा बयान: आकाश विजयवर्गीय बोले- दुष्कर्मियों के माता-पिता को भी मिलनी चाहिए सजा

कल शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक

सीएम शिवराज के अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी. कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी. पिछड़ा वर्ग के युवाओं को विदेशों में स्वरोजगार उपलब्ध कराने की योजना का प्रस्ताव, स्वास्थ्य संस्थाओं की नवीन स्थापना के संबंध में प्रस्ताव, मेडिकल अस्पतालों में सिविल और मेडिकल वर्ग के लिए अलग-अलग नियुक्तियों का प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.

प्रशासनिक और वित्तीय प्रबंधन के लिए डिप्टी कलेक्टर रैंक का अधिकारी तैनात करने पर विचार किया जाएगा. साइबर सुरक्षा के लिए state computer security incident response team (SCSIRT) के गठन का प्रस्ताव रखा जाएगा. ओमकारेश्वर में आचार्य शंकर की प्रतिमा स्थापना के लिए 198 करोड़ की स्वीकृति का प्रस्ताव. आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जानी है. मध्य प्रदेश नगर पालिका विधि संशोधन विधायक के अनुसमर्थन का मामला और छिंदवाड़ा में मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट की स्थापना के प्रस्ताव चर्चा होगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus