शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर एक तरफ कांग्रेस ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ यात्रा निकालने जा रही है। वहीं, अब इसके इसके जवाब में बीजेपी विशेष अभियान चलाने जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि 11 से 25 तारीख तक ‘हमारा संविधान-हमारा गौरव अभियान’ चलाएगी। जिसमें क्विज होंगे, प्रतियोगिता, संवाद जैसे कार्यक्रम होंगे। उन्होंने जीतू पटवारी पर भी हमला बोला है। साथ ही सौरभ शर्मा की डायरी मिलने के मामले में भी बड़ी बातें कही है। 

संविधान की हत्या करने काम कांग्रेस ने किया 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “बीजेपी ने पंच तीर्थों का निर्माण किया। कांग्रेस बताए कि बाबा साहेब को भारत रत्न देने में देरी क्यों की? विपक्ष अमित शाह पर आरोप लगाती है। संविधान की हत्या करने काम कांग्रेस ने किया है। सत्ता में बैठने के लिए संविधान की हत्या किसने की, राहुल गांधी ने। 370 धारा किसने लगाई, क्यों लगाई यह धारा, किसने दलित का अपमान किया? बीजेपी बाबा साहेब के सपने को साकार करने का काम कर रही है।”

‘जीतू पटवाइर को सोच समझकरबोलना चाहिए’

वीडी शर्मा ने कांग्रेस और पीसीसी चीफ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जीतू पटवारी को बोलते समय सोचना चाहिए कि क्या बोल रहे हैं। कांग्रेस सिर्फ झूठ, छल, कपट और तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है। उन्होंने कहा, बेजुबान का सहारा कांग्रेस…। कांग्रेस बताए कि कौन है बेजुबान? क्या हमारे दलित भाइयों को बेजुबान कह रहे हैं? यह दलित समाज का घोर अपमान है। 75 वर्षों से काम कर रहे थे तब भी अपमान किया और आज भी अपमान किया।”

बाबा साहेब को इस्तीफा क्यों देना पड़ा था ?

उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस ने हमेशा से आंबेडकर का अपमान किया है। एक बार नहीं बार-बार उनका अपमान किया गया है। बाबा साहेब से मांगी मांगें कि आपके लिए कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई। रैली निकाल रहे हैं ‘जय भीम-संविधान। कांग्रेस बताए कि आखिर बाबा साहब को इस्तीफा क्यों देने पड़ा था और इस्तीफे में क्या लिखा था? 

बाबा साहेब को सदन में बोलने नहीं दिया गया 

वीडी शर्मा ने कहा, “इस्तीफे के दौरान बाबा साहेब को सदन में बोलने का मौका नहीं दिया गया। नेहरू जी ने कहा था कि इस्तीफा दे दिया है तो ठीक है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था- हिंदू कोट बिल पर काम नहीं करने दिया। एक वर्ग मुसलमान वर्ग का ध्यान दिया गया। बाबा साहेब इससे आहत थे। वो कानून मंत्री थे।  

बीजेपी अंबेडकर के विचारों से प्रेरित होकर काम करती आई 

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी अंबेडकर के विचारों से प्रेरित होकर काम करती आई है। हम केवल वोट के लिए राजनीति नहीं करते। हम बाबा साहेब के विचारों को जमीन तक उतरने का काम करते हैं। गांधी और अंबेडकर के विचारों को पीएम मोदी ने उतारा है। कांग्रेस देश में तुष्टिकरण की राजनीति करती है। राहुल गांधी अपने 55 साल तक देश में राज किया और प्रदेश में रखे..लेकिन जवाब दें कि बाबा साहब जन्मस्थली के लिए प्रयास क्यों नहीं किए थे?तुष्टिकरण की राजनीति के साथ उन अभियान को चलाने का प्रयास करते हैं जिसमें कहते कुछ और करते कुछ हैं।”

 सौरभ शर्मा की डायरी पर दिया बयान 

वीडी शर्मा ने सौरभ शर्मा के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, डायरी में क्या है, डायरी में कौन है..यह सब किसी को नहीं पता। जांच एजेंसी अपना काम कानून के दायरे में ईमानदारी से करती हैं और जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m