राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की लोकसभा सीट खजुराहो से सपा (इंडी गठबंधन) प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने पर खजुराहो से बीजेपी के प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। वीडी शर्मा ने कहा कि हमें तो चुनाव लड़ने में आनंद आता है। मेरा मन तो ऐसा हो रहा है कि मेरे सामने जो प्रतिपक्ष के प्रत्याशी थे, क्यों ऐसा हो गया ? चुनाव लड़ना चाहिए, लड़ने में आनंद आता है। वहीं उन्होंने पीएम मोदी के सात अप्रैल को जबलपुर आने पर कहा कि रोड शो के माध्यम से इतिहास बनेगा। 

सपा प्रत्याशी के नामांकन रद्द का मामला: कल MP में पहली बार एकजुट होगा विपक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने निर्वाचन अधिकारी को बर्खास्त करने की उठाई मांग

वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो जबलपुर में आयोजित है। जबलपुर में इतिहास बनेगा। मुख्यमंत्री इसकी व्यवस्था देखने आए थे। बीजेपी के कार्यकर्ता और हमारा पूरा नेतृत्व पलक पावड़े वृक्षाकार जबलपुर संस्कारधानी पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों में जुटी है। मध्य प्रदेश की 29 सीट जीतने का इतिहास बनेगा। साथ ही पूरे देश में इतिहास बनेगा। हमारा सौभाग्य है कि पीएम यहां से इसकी शुरुआत कर रहे हैं। 

वर्दी की गर्मी: बस में बैठे दंपति से 3 पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, पत्नी ने पति की सीट पर बैठने से मना किया तो कर दी पिटाई, Video Viral

बता दें कि आज शुक्रवार को खजुराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी (इंडी गठबंधन) मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की आखिरी तिथि और समय तीन बजे तक निर्धारित थी। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मीरा यादव अपने समर्थकों के साथ पन्ना कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे थे। इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को मध्यप्रदेश में एकमात्र खजुराहो लोकसभा सीट मिली थी। बताया जाता है कि नामांकन फॉर्म में प्रत्याशी के हस्ताक्षर नहीं होने के वोटर लिस्ट की प्रमाणित कॉपी नहीं होने के कारण फॉर्म निरस्त हो गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H