राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले तीखे बयानो का दौर जारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच शब्दों की जंग निक्कड़ तक पहुंच गई है। कमलनाथ के ‘निक्कर’ पॉलिटिक्स पर वीडी शर्मा ने करारा निशाना साधा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ जिस परिवार के दरबारी थे, परिवार को इसी निक्कर ने खत्म किया है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस देश में समाप्त हो रही है। कांग्रेस को इसी विचार ने खत्म किया है।

शर्मा ने कहा कि निक्कर को पहनकर ही मैं संघ के विचारों से ओतप्रोत हुआ हूं। कमलनाथ पर उम्र अधिक होने का प्रभाव है। कमलनाथ से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। ये कमलनाथ की खीज है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भी नेहरूजी से कहा था कि ये विचार कांग्रेस को समाप्त कर देगा।

जानिए क्या है निक्कड़ विवाद
दरअसल कमलनाथ मंगलवार को खंडवा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते कमलनाथ ने कहा कि वीडी शर्मा ने निक्कर पहना भी नहीं सीखा था, तब मैं सांसद था. वह हम से सवाल पूछ रहे हैं. पहले आप तो 15 साल का हिसाब दे दो।