राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि पार्टी उन्हें एक्सेप्ट करे या न करे लेकिन मैं उन्हें स्वीकार नहीं करूंगा. जिस पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें एक तरह से स्पष्ट संदेश दे दिया कि दूसरे दलों से आए कार्यकर्ताओं पर कोई संदेह नहीं है. वे अब बीजेपी की ताकत हैं.
पर्सनली किसी का किसी से कुछ हो सकता है: वीडी शर्मा
बुंदेलखंड के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के बयान के बाद मची खलबली के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्थिति साफ कर दी है. भूपेंद्र सिंह के बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के काम से प्रभावित होकर आने वालों का तहे दिल से स्वागत है. एक अभियान के तहत पार्टी ने दूसरे दलों के कार्यकर्ता और नेताओं को पार्टी में स्थान दिया गया है. ऐसे में आने वालों से संगठन को किसी तरह की दिक्कत नहीं है. पर्सनली किसी का किसी से कुछ हो सकता है. अगर किसी को किसी से दिक्कत होगी तो उसके लिए पार्टी फोरम है.
भूपेंद्र सिंह ने दूसरे दलों से आए` नेताओं पर किया था हमला
आपको बता दें सागर विधानसभा क्षेत्र में भूपेंद्र सिंह के समर्थकों ने दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया था. इस दौरान मंच से पूर्व मंत्री और खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जिनसे कभी बीजेपी कार्यकर्ता प्रताड़ित रहा, उनको पार्टी स्वीकार करें या न करे, लेकिन मैं स्वीकार नहीं करूंगा. भूपेंद्र सिंह ने खुरई के पूर्व कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर इशारों में निशाना साधा था. इससे पहले भूपेंद्र सिंह ने सागर पुलिस पर फोन टेपिंग के सनसनीखेज आरोप लगाए थे. यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक