Veda Krishnamurthy Retirement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने संन्यास ले लिया है. इस खिलाड़ी ने आज से 5 साल पहले यानी 2020 में आखिरी मैच खेला था.

Veda Krishnamurthy Retirement: क्रिकेट में जिस तरह हर मैच का अंत होता है वैसे ही हर खिलाड़ी का क्रिकेटिंग सफर एक वक्त के बाद खत्म हो जाता है. 25 जुलाई 2025 को भारत की स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने आखिरकार उस फैसले पर मुहर लगा दी, जिसका अंदेशा लंबे समय से लगाया जा रहा था. पांच साल से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें संजोए बैठीं वेदा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वो जब मैदान पर आखिरी बार उतरी थीं, तब किसी को अंदाजा नहीं था कि ये उनकी आखिरी झलक होगी.
2017 में खेली थी यादगार पारी
ये वही वेदा हैं, जो साल 2017 में भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थीं, उस साल टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था. सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 बॉल पर 70 रनों की यादगार पारी खेली थी. उन्होंने इस पारी को करियर की बेस्ट पल बताया है.
2011 में धमाकेदार डेब्यू करने वाली वेदा ने एक दशक तक टीम इंडिया की ब्लू जर्सी पहनी, लेकिन 2020 के बाद से उन्हें एक भी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला. आखिरी टी20 उन्होंने 8 मार्च 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और वनडे में वो 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार मैदान पर दिखी थीं.
संन्यास को लेकर की ये भावुक पोस्ट
अपने संन्यास की घोषणा करते हुए वेदा ने एक भावुक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, भारत की जर्सी पहनना मेरे लिए सबसे बड़े गर्व की बात रही है. क्रिकेट ने मुझे सिर्फ करियर नहीं, एक पहचान दी. सिखाया कैसे गिरकर दोबारा खड़ा होना है. आज पूरे दिल से मैं इस अध्याय को अलविदा कह रही हूं. उन्होंने बीसीसीआई, अपने कोच, परिवार, साथी खिलाड़ियों और उन सभी का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके सफर में साथ निभाया.
32 साल की उम्र में संन्यास लिया
कर्नाटका से आने वाली वेदा ने आखिरी कुछ सालों में वापसी की हर मुमकिन कोशिश की, घरेलू क्रिकेट में रन बनाए, पर टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए बंद ही रहे. क्या ये चयनकर्ताओं की चूक थी या टीम के प्लान में उनकी जगह नहीं बन पाई, इस पर फैंस बहस कर सकते हैं, लेकिन ये साफ है कि वेदा जैसी फाइटर को अलविदा कहना आसान नहीं, क्योंकि 32 की उम्र में जब कई खिलाड़ी अपना पीक देखते हैं, वेदा कृष्णमूर्ति ने संन्यास लेकर चौंका दिया.
एक नजर वेदा कृष्णमूर्ति के करियर पर
वनडे- 47 मैच, 818 रन, 8 फिफ्टी, बेस्ट 71
टी20- 76 मैच, 875 रन, 2 फिफ्टी
3 इंटरनेशनल विकेट.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें