Vedanta Share Price: अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयरों में पिछले तीन महीनों में करीब 44 प्रतिशत की तेजी आई है. डिविडेंड स्टॉक के तौर पर पहचानी जाने वाली वेदांता में यह उछाल हाल के दिनों में मेटल कीमतों में ग्लोबल और घरेलू स्तर पर आई तेजी के कारण देखने को मिला है.

आज वेदांता लिमिटेड के शेयर 3.55 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 678.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में सवाल यह है कि क्या यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है या निवेशकों को अब मुनाफावसूली के बारे में सोचना चाहिए. इस पर ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी राय दी है.

Also Read This: Stock Market Trading Tips: ट्रेड लेने से पहले जरूर पढ़ें ये बड़ी खबरें, वरना हो सकता है भारी नुकसान!

Vedanta Share Price
Vedanta Share Price

Also Read This: Shadowfax Technologies IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने खुला IPO, लेकिन 5% से भी कम चल रहा GMP; क्या निवेश करना चाहिए

रैली आगे भी जारी रह सकती है

ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि वेदांता के शेयरों में अभी और तेजी की गुंजाइश है. ब्रोकरेज के मुताबिक अनिल अग्रवाल का माइनिंग ग्रुप बेस और कीमती धातुओं में चल रही तेजी का फायदा उठाने की मजबूत स्थिति में है.

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वेदांता पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 650 रुपये से बढ़ाकर 780 रुपये कर दिया है. यह मौजूदा स्तर से करीब 15.4 प्रतिशत की तेजी का संकेत देता है.

Also Read This: New Income Tax Law 2026: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत! अब ITR फाइलिंग होगी और भी आसान, खत्म होगा सालों का कन्फ्यूजन

एल्युमीनियम, जिंक और सिल्वर से मजबूत कमाई

ब्रोकरेज के अनुसार FY2027 में कंपनी के अनुमानित EBITDA का करीब 85 प्रतिशत हिस्सा एल्युमीनियम, जिंक और सिल्वर से आएगा. इसमें एल्युमीनियम का योगदान लगभग 50 प्रतिशत, जिंक का 20 प्रतिशत और सिल्वर का 15 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

ये सभी धातुएं फिलहाल ग्लोबल मार्केट में रिकॉर्ड ऊंचाई पर या कई सालों के उच्च स्तर के आसपास ट्रेड कर रही हैं. इसी वजह से वेदांता की कमाई की संभावनाएं मजबूत नजर आ रही हैं.

Also Read This: आज फिर शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स-निफ्टी दोनों फिसले, जानिए किन सेक्टरों पर पड़ा असर

कैपेसिटी बढ़ोतरी बनेगी अगला ट्रिगर

कोटक इक्विटीज का कहना है कि FY2027 और FY2028 के दौरान एल्युमीनियम, जिंक और पावर समेत अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट में कैपेसिटी बढ़ोतरी शेयर के लिए एक बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर बन सकती है.

Also Read This: सोने-चांदी की कीमतों का नया रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख के पार, जानिए आज अपने शहर का भाव

नुवामा ने दिया 806 रुपये का टारगेट

एक अन्य ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने वेदांता के शेयरों के लिए 806 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह मौजूदा भाव से करीब 20 प्रतिशत की तेजी दिखाता है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी का EBITDA FY2027 में बढ़कर 74,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.

नुवामा ने अगले दो सालों के लिए अपने EBITDA अनुमानों में क्रमशः 17 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इसमें कमोडिटी की ऊंची कीमतें, एल्युमीनियम उत्पादन की कम लागत और इंटरनेशनल जिंक व पावर सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ शामिल है. ब्रोकरेज के मुताबिक FY2025 से FY2028 के बीच वेदांता का EBITDA करीब 20 प्रतिशत की CAGR से बढ़ सकता है.

Also Read This: Bharat Coking Coal IPO: 96% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग, 143 गुना सब्सक्रिप्शन, जानिए कितने पर हुआ लिस्ट

वेदांता शेयर का प्रदर्शन

सोमवार को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान वेदांता का शेयर 682.95 रुपये के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले बढ़कर 688 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया. हालांकि बाद में यह 0.98 प्रतिशत गिरकर 676 रुपये पर बंद हुआ.

कंपनी का मार्केट कैप करीब 2.51 लाख करोड़ रुपये है. वेदांता के शेयरों ने पिछले दो सालों में करीब 156 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि पांच सालों में इसमें लगभग 292 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है.

टेक्निकल चार्ट के लिहाज से वेदांता का शेयर अपने 5, 10, 20, 30, 50, 100, 150 और 200 दिन के सभी मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. हालांकि स्टॉक ओवरबॉट जोन में पहुंच चुका है और इसका RSI बढ़कर 82.2 हो गया है.

Also Read This: Wipro Share Crash: एक झटके में 9% टूटे शेयर, अब होल्ड करें या बेचें? जानिए गिरावट की वजह