16 से 18 दिसंबर तक आयोजित होगा “वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2022” …

राजस्थान. संगीत एक ऐसा माध्यम है जो हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देता है. भाषा चाहे जो भी हो पर संगीत की धुन चिढ़ते ही संगीत में मदहोश हो जाते हैं. संगीत प्रेमियों को फिर एक बार झूमने और मदहोश करने उदयपुर में देश के सबसे बड़े विश्व संगीत महोत्सव वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का यह छठवा संस्करन होगा.

16 से 18 दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव में 100 से भी ज्यादा सुप्रसिद्ध संगीतकार अपनी प्रस्तुती देंगे. वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2022 की मुख्य थीम ‘राजस्थान के भूले हुए संगीत वाद्ययंत्रों और परंपराओं का संरक्षण और प्रचार’ है. इस संगीत उत्सव में हर बार 45,000 से अधिक संगीत प्रेमी सुर और ताल के साथ झूमनें को बेताब रहते हैं, जो कि देश के सबसे बड़े संगीत कला आकर्षणों में से एक है. Read More – World Most Expensive Potato : 50 हजार रुपए किलो बिकता है ये आलू, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास …
ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में देश के ख्यातनाम कलाकार कामाक्षी खन्ना, धुव्र विश्वनाथ और नंदिनी शंकर, पुर्तगाल की फाडो गायिका कातिया गुएरेइरो, कोलंबिया, चिली, पनामा, पैराग्वे के,एबाकोराओं एवं पुर्तगाल के अलबलूना सहित अन्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. जहां उत्सव सारंगी पर केंद्रित होगा, ताकि युवा पीढ़ी को अपनी विरासत से रूबरू होने और उन्हें सरंक्षित करने के लिए प्रेरित किया जा सके. Read More – अनंग त्रयोदशी पूजन से दाम्पत्य में प्रेम की होती है वृद्धि, जानिए इस पूजा की विधि …
प्ले बैक सिंगर पेपोन की परफॉर्मेंस
इस बार यह कार्यक्रम मशहूर पार्श्व गायकों में से एक पेपोन की प्रस्तुति खास रहेगी. पेपोन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में यादगार गाने दिए हैं, जिनमें से दम लगा के हईशा, सुल्तान और संजू फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं. इनके अलावा इस उत्सव में रघु दीक्षित भी संगीत प्रेमियों को लुभाएगें, जिन्होंने गली बॉय, शेफ, कोड्स जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक