रायपुर. छत्तीसगढ़ के वीना सेंद्रे देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन बन गई है. मुंबई में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में वीणा ने ट्रांसक्वीन का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने तमिलनाडु की नमिता अम्मू को मात देकर यह खिताब जीता है. वीना मिस छत्तीसगढ़ भी रह चुकी है. वीना रायपुर के मंदिर हसौद की रहने वाली है.

वीना ने यह खिताब अपने नाम करने के बाद लोगों का दिल से शुक्रिया कहा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को यह जीत दर्जकर एक नायाब तोहफा दिया है. उनकी इस जीत पर सोशल मीडिया में जश्न बनाया जा रहा है. चोरों ओर उनकी की चर्चा हो रही है. ये जीत उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं बल्कि पूरे समुदाय की जीत है. जिन पर समाज के लोग अलग-अलग तरीके से टिका टिप्पणी करते है. उस समाज के मुँह में तमाचा है जो ये सोचती है कि ताली बजाने के अलावा इनका कोई काम नहीं है.

स्कूल के समय से ही वीना कुछ अलग महसूस करने लग गई थीं, स्कूल में कोई भी उनका दोस्त नहीं बनना चाहता था. स्कूल में हर कोई उनका मजाक उड़ाता था इसलिए परेशान होकर वीना ने 5वीं क्सास में ही पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन कुछ साल बाद फिर से पढ़ाई शुरू की थी. वीना को अलग सा सहसूस होने की बात अपने मां को बताई कि वो कुछ अलग सहसूस करती है.

वीना ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद मेकअप का प्रोफेशनल कोर्स भी की है. जिसके बाद वो मेकअप आरटिस्ट बन गई. फिर मॉडलिंग का शौक था लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं होता था. वो इसलिए क्योंकि वो एक ट्रांसवुमन थी. जिससे उन्हें बहुत बुरा लगता था. लेकिन एक दिन जेसीआई (जूनियर चैंबर इंटरनेशनल) ने शहर में ट्रांसजेंडर ब्यूटी कॉन्टेस्ट रखा. जिसमें उन्होंने न सिर्फ पार्टिसिपेट किया बल्कि विनर भी रही.  इसके बाद वो मॉडलिंग को करियर बनाने का फैसला लिया. वीना कई हैंडमेड ज्वेलरी के एड के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं.

वीना लखनऊ फैशन वीक, बैंगलुरू फैशन वीक, ऑल इंडिया टेक्सटाइल फैशन वीक और मुंबई फैशन वीक में रैंपवॉक कर चुकी हैं. इसके आलावा मिस छत्तीसगढ़ भी रह चुकी है. अब देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन बन गई है.