रायपुर। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के भूमिपूजन के मौके पर रायपुर के राम मंदिर में दर्शन करने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह ने कहा है कि यह भगवान राम की ही कृपा है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ. उन्होंने कहा यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते, तो यह संभव नहीं होता.
डॉक्टर रमन सिंह को लेकर वीणा सिंह ने कहा कि वह दो बार अयोध्या जा चुके हैं. एक बार जब बाबरी मस्जिद गिरी थी, तब भी वह अयोध्या गए थे. उन्होंने कहा कि राम को छोड़कर इंसान आखिर कहां जा सकता है? उन्होंने ही जीवन दिया है. आज हम सब यह प्रार्थना करते हैं कि राज्य के हर तबके, हर वर्ग के लोगों पर राम की कृपा बनी रही. वीणा सिंह ने कहा कि देश-दुनिया में कोरोना महामारी संकट बनकर आया है. आज जब अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो रही है, तो उनके हम प्रार्थना करते हैं कि इस बीमारी से लड़ने की क्षमता सबको दें.
वीणा सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के साथ ही हम घर पर यह बात कर रहे थे कि रामलला के दर्शन के लिए इस साल अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे घर में यदि पूजा पाठ की शुरूआत होती है, तो सबसे पहले रामलला की पूजा होती है.