लखनऊ. सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार पुत्रों (साहिबजादे) के बलिदान की स्मृति में आज देशभर में वीर बाल दिवस (Veer Bal Divas) मनाया गया. इस अवसर पर कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आगमन हुआ. जिनका सीएम योगी ने शीश नवाकर स्वागत किया.

सीएम ने तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘सिख बंधुओं की समृद्धि और प्रगति के पीछे गुरु परंपरा के प्रति उनकी अगाध निष्ठा है. वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर पवित्र ‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी’ के पावन स्वरूप का स्वागत करने एवं उनके समक्ष शीश नवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वाहे गुरु जी दा खालसा वाहे गुरु जी दी फतेह.’

इसे भी पढ़ें : Veer Bal Divas : युगों-युगों तक राष्ट्रभक्ति, धर्मनिष्ठा के लिए सभी का पथ आलोकित करती रहेगी साहिबजादों के अदम्य साहस की अमर गाथा- योगी

इसी क्रम में सीएम योगी ने बच्चों का सम्मान भी किया. उन्होंने लिखा कि ‘जब हम स्वदेश और स्वधर्म को प्राथमिकता देते हैं, तब वह हमारी गति को प्रगति की तरफ लेकर जाता है. सिख गुरुजनों का इतिहास इसी प्रगति का प्रमाण है. सीएम ने ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया. सीएम ने गुरु श्री गोविन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों- बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की पावन स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन किया.