राकेश चतुर्वेदी, भोपााल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने वीर बाल दिवस पर बड़ा ऐलान किया हैं। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के साहिबजादों की शहादत को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि गुलाब का फूल लगाकर बाल दिवस नहीं मनाया जा सकता है।
सीएम डॉ मोहन यादव शुक्रवार को भोपाल के हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। वीर बाल दिवस पर उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेका। मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के चारों साहिबजादों को नमन किया और कहा कि देश दुनिया आज हमारे बाल वीरों को याद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि धन्य हैं वो माता जिसने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया। हमेशा वीर बलिदानियों को याद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ‘SC-ST को जैसा लाभ मिला वैसा OBC को नहीं मिला’, आरक्षण पर राज्य मंत्री कृष्णा गौर का बड़ा बयान, वक्फ की संपत्ति को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी। सही मायने में बाल दिवस ये हैं। उन्होंने आगे कहा कि गुलाब का फूल लगाने से बाल दिवस नहीं मनाया जा सकता। बल्कि सत्य और न्याय के लिए वीर साहिबजादों ने अधर्म के खिलाफ अपना बलिदान दिया, उन्हें शत-शत नमन है। वहीं सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि साहिबजादों की शहादत को एमपी के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मंत्री जितने वोट से जीते उससे अधिक कट गए वोटरः BJP नेता डॉ हितेश वाजपेयी का नाम भी मतदाता सूची से हटा, SIR के बाद पहले चरण का काम पूरा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


