दिल्ली. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने विंग कमांडर अभिनंदन का नाम ‘वीर चक्र’ के लिए प्रस्तावित किया है। बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई युद्ध में अभिनंदन ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।

इसके साथ ही 12 मिराज 2000 के पायलटों जिन्होंने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर बम गिराकर उसे तबाह किया था, के नाम भी वायुसेना मेडल के लिए भेजे गए हैं। यह जानकारी शनिवार को सरकारी सूत्रों ने दी है।

वीर चक्र भारत का युद्ध के समय दिया जाने वाला तीसरा वीरता पदक है। यह सम्मान सैनिकों को युद्ध के समय असाधारण वीरता या बलिदान के लिए दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर अभिनंदन की सुरक्षा को देखते हुए वायुसेना ने उनकी पोस्टिंग श्रीनगर से हटाकर पाकिस्तान की सीमा से लगे पश्चिमी एयर बेस क्षेत्र में कर दी है।