कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) एरिये से बाहर मादा चीता (Female Cheetah) ‘वीरा’ (Veera) ग्वालियर (Gwalior) इलाके में घूम रही है। वीरा ने ग्वालियर-मुरैना की सीमा पर बसे भंवरपुरा के बाग वाले गांव में तीन बकरियों का शिकार किया था। इस दौरान वह एक बकरी को जंगल में खींचकर ले गई थी। चीता के आने से लोगों में दहशत का माहौल है। गांव के लोगों ने बाहर निकलना ही बंद कर दिया है।
Video: नशे में धुत डॉक्टर ने टीआई को बताया दो कौड़ी का आदमी, अधीक्षक से कहा- आप फालतू बात कर रहे हैं…
बताया जा रहा है कि मादा चीता वीरा की अगली लोकेशन डबका नयागांव इलाके में मिली है। ऐसे में ग्रामीण घर से अकेले नहीं निकल रहे हैं। झुंड में खेतों की ओर जा रहे हैं। वन विभाग भी अलर्ट हो गया है। चीता को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि वन विभाग के साथ-साथ सर्किल के एसडीएम को भी निगरानी के लिए कहा गया है।
आपको बता दें कि चीता वीरा रविवार से ग्वालियर जिले के जंगलों में है। ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी की सीमा एक दूसरे से लगी हुई है। ऐसे में चीता वीरा शिकार के लिए इन जिलों के गांव में पहुंच रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक