चंद्रकांत देवांगन, भिलाई. पूर्व पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने पेट्रोल कीमतों में बढ़ोत्तरी का ठीकरा केंद्र की मोदी सरकार पर फोड़ा है. भिलाई में प्रेस से मुखातिब होते हुए पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मोईली ने कहा कि यूपीए में जब वे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री थे तो नीति ऐसी थी कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम के दाम घटने पर उसका लाभ जनता को मिलता. लेकिन मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर इसका लाभ जनता को नहीं दिया. मोईली ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में क्रूड ऑयल की कीमतों में 40 फीसदी कमी आई. लेकिन इसका लाभ जनता को नहीं मिला.
मोईली ने कहा कि मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी के नाम पर क्रूड ऑयल से मिले 16 हजार करोड़ रुपये का जनता को लाभ पहुचाने की बजाय सरकार की जेब मे डाल लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और रमन दोनों ही सरकार आम आदमी की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है इसलिए छत्तीसगढ़ अब भी पिछड़े हुए राज्य की श्रेणी में आता है.
पीएम मोदी के हालिया घोषणा को मोईली ने छल बताया है. उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों को 59 मिनट में 1 करोड़ तक का लोन देने की घोषणा कभी भी सच नहीं हो सकती. क्योंकि छोटे-छोटे लोन में लम्बा समय लगता है. 1 करोड़ जैसी रकम कैसे बैंक दे सकेंगे.
मोईली ने दावा किया कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से यहां सरकार बना रही है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सारी समस्याएं जल्द दूर होंगी. उन्होंने कहा कि बहुत ही सोच समझ के साथ कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन किया है और जनता पूरी तरह बदलाव चाह रही है.
पूर्व पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने राज्य सरकार को नक्सल समस्या के लिये जिम्मेदार बताया. मोईली ने कहा कि नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ के पोस्टर से गायब हो गए हैं. जल्दी ही सत्ता से बाहर हो जाएंगे.