Veg Non veg Thali: भारत में शाकाहारी थाली की कीमत जुलाई में (सालाना आधार पर) 4% गिरकर 32.6 रुपये पर आ गई है। पिछले साल जून 2023 में शाकाहारी थाली की कीमत 34.1 रुपये थी। क्रिसिल ने जारी किए गए अपने मासिक फूड प्लेट कॉस्ट इंडिकेटर में यह जानकारी दी।
क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले महीने जून के मुकाबले जुलाई में शाकाहारी थाली की कीमत में 11% की बढ़ोतरी देखी गई। जून में शाकाहारी थाली की कीमत 29.4 रुपए थी। वहीं, जून 2023 में शाकाहारी थाली की कीमत 26.7 रुपए थी। Read More – Ranvir Shorey को खल रही है Sana Makbul की जीत, कहा- कई लोग थे ट्रॉफी के ज्यादा हकदार …
जुलाई में नॉन-वेज थाली की कीमत 9% गिरकर 61.4 रुपये पर आ गई
वहीं, जुलाई में नॉन-वेज थाली की कीमत सालाना आधार पर 9% गिरकर 61.4 रुपये पर आ गई है। पिछले साल जुलाई 2023 में नॉनवेज थाली की कीमत 67.8 रुपये थी। हालांकि, मासिक आधार पर यानी जुलाई में नॉनवेज थाली की कीमत जून के मुकाबले 6% बढ़ी है। जून में नॉनवेज थाली की कीमत 58.0 रुपये थी। वहीं, जून 2023 में वेज थाली की कीमत 60.5 रुपये थी।
टमाटर, आलू और प्याज की वजह से घटी वेज थाली की कीमत
क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, सालाना आधार पर टमाटर (40%), आलू (55%) और प्याज (65%) की कीमतों में गिरावट की वजह से वेज थाली की कीमत में यह कमी देखी गई है। वहीं, मासिक आधार पर टमाटर (55%), आलू (16%) और प्याज (20%) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
चिकन की कीमत में गिरावट के कारण नॉनवेज थाली की कीमत में कमी आई
वहीं, नॉनवेज थाली की कीमत में यह गिरावट ब्रॉयलर यानी चिकन की कीमत में सालाना आधार पर 11% की कमी आने के कारण आई है। नॉनवेज थाली की कीमत में ब्रॉयलर का हिस्सा 50% होता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक