विकास कुमार/सहरसा: खबर सहरसा से है, जहां शहर के शंकर चौक स्थित सब्जी मंडी के व्यवसायियों ने आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल करते हुए अपनी-अपनी दुकानों को बंद करके सड़क पर उतर गए. इस दौरान आक्रोशित सब्जी व्यवसायियों ने मंडी में सब्जी लेकर आए वाहनों से सब्जी उठाकर सड़कों पर फेंक दिया और जमकर प्रदर्शन किया है. 

जगह खाली करने का निर्देश 

दरअसल, शंकर चौक स्टेशन रोड जाने वाली सड़क किनारे वर्षों से बसे सैकड़ों सब्जी व्यवसायियों को रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस जारी कर जगह खाली करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इन सब्जी व्यवसायियों का कहना है कि प्रसासन द्वारा हमलोगों को पहले कहीं और बसाया जाए, तब हमें हटाया जाए. इन सब्जी व्यवसायियों का कहना है कि हम लोग वर्षों से रेलवे के जमीन पर रशीद कटवाकर दुकान चला रहे हैं.

हमलोगों का आंदोलन रहेगा जारी 

लेकिन अब हमें नोटिस जारी करके खाली करने को कहा जा रहा है. हम लोग अपनी मांगों को लेकर जिले के जिलाधिकारी से लेकर जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के पास गए, लेकिन कोई सुनने वाला नही है. इसलिए आज से हम लोगों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल किया है, जबतक हमलोगों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है. तब तक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा. 

ये भी पढ़े- Bihar News: खाकी वर्दी में रिश्वत का खेल! एसपी ने महिला दरोगा को किया निलंबित