शाहजहांपुर. बीती रात रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार वाहन रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की तलाश शुरू की, लेकिन वाहन का कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस सर्च अभियान चला रही है.
इसे भी पढें- कूड़ा, कुटाई और केसः कचरा डालने को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष, घंटों चले लाठी-डंडे और पत्थर, 12 घायल
बता दें कि पूरा मामला अल्हागंज थाना क्षेत्र में हुल्लापुर गांव के पास का है. जहां लोगों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रामगंगा पुल की रेलिंग टूटी देखी. लोगों ने पुलिस को फोन कर नदी में किसी वाहन के गिरने की आशंका जाहिर की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बिना देरी किए मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से रात में ही वाहन की खोजबीन शुरू की.
इसे भी पढ़ें- घर लौट रहे थे, मौत मिल गई…अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 लोगों को मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
हालांकि, रात की वजह से वाहन का कुछ पता नहीं लगा. पुलिस बुधवार सुबह फिर से गोताखोरों की मदद से वाहन की तलाश में जुटेगी. पुलिस का कहना है कि रेलिंग टूटने की वजह से नदी में वाहन गिरने की आशंका है. खोजबीन के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

