Vote Adhikar Yatra: नवादा में मंगलवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे काफिले की एक गाड़ी ने वहां तैनात पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी।

राहुल ने लिया पुलिसकर्मी का हालचाल

हादसा होते ही मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी फौरन हरकत में आए और घायल जवान को बाहर निकाला। हालांकि इस दौरान राहुल गांधी खुद गाड़ी से उतरे और पुलिसकर्मी का हालचाल पूछा। इस दौरान कुछ देर के लिए यात्रा का माहौल तनावपूर्ण हो गया, हालांकि बाद में स्थिति संभल गई।

नवादा पहुंची ‘वोट अधिकार यात्रा’

दरअसल आज मंगलवार को राहुल गांधी की यात्रा गयाजी से निकलकर नवादा पहुंची थी। यहां उनके स्वागत के लिए झारखंड कांग्रेस के नेता दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे थे। रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष और आधा दर्जन से ज्यादा विधायक शामिल हुए। हजारों की भीड़ जुटी हुई थी और इसी भीड़भाड़ के बीच यह घटना हो गई।

बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हैं। इस यात्रा में उनके साथ तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता लगातार मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- राहुल ने गाड़ी रुकवाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिखाया थम्स-अप, मुस्कुराते हुए दी फ्लाइंग किस

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें