कुमार इंदर, जबलपुर। राजस्थान के जयपुर में आयोजित मध्य, पश्चिम एवं उत्तरी क्षेत्र के संयुक्त राजभाषा सम्मेलन में व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। 17 फरवरी 2024 को जयपुर एग्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राजभाषा सम्मेलन में मध्य, पश्चिम एवं उत्तरी क्षेत्रों के संयुक्त राज्य भाषा सम्मेलन में राजभाषा के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए यह पुरस्कार व्हीएफजे को किया गया। इस सम्मेलन में मध्य पश्चिम एवं उत्तरी क्षेत्रों के सभी केंद्रीय कार्यालय, उपक्रम, बैंक इत्यादि शामिल हुए।

READ MORE: ओ भाई…अखिलेश यादव की ऐसी फैन फॉलोइंग, सपा प्रमुख ने मिलने मुंबई से भागा नाबालिग, फिर जो हुआ…

इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  ने सभी विजेता कार्यालयों को अपने करकमलों से पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री माननीय नित्यानंद राय, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द्र बैरवा तथा जयपुर की सांसद मंजू शर्मा भी मंच पर उपस्थित थे। व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर को मध्य क्षेत्र में राजभाषा के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए पुरस्कृत किया गया । उल्लेखनीय है कि मध्य क्षेत्र में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सभी केंद्रीय कार्यालय, उपक्रम, बैंक आदि  शामिल हैं।

READ MORE: CM डॉ. मोहन यादव ने मुरैना में किया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण, जिले वासियों को दी अटल स्मारक की सौगात

व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर की ओर से शैलेंद्र सिंह, विभागीय अधिकारी/ राजभाषा एवं मोहन कुमार साहू कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी/राजभाषा ने यह पुरस्कार हासिल किया। आपको बता दे कि इससे पहले भी व्हीएफजे को तीन बार यह पुरस्कार प्राप्त हो चुका है और यह लगातार चौथी बार है जब व्हीएफजे को पुरस्कृत किया गया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार भोला ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं तथा सभी से अपना अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने की अपील की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H